-विशारतगंज में एक ही समुदाय के दो गुटों में विवाद

-पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया

विशारतगंज : थाना क्षेत्र के गांव जलालगंज में कब्रिस्तान की चाहरदीवारी के निर्माण को लेकर दो पक्ष भिड़ गए। पुलिस ने मामले में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, वहीं 25 के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की है। घटना के बाद से गांव में तनाव बरकरार है।

पुलिस के जाते ही फिर विवाद

गांव जलालगंज में टयूजडे को कब्रिस्तान की चाहरदीवारी निर्माण को लेकर एक ही समुदाय के दो पक्षों में विवाद हो गया था। यहां के अहमदयार खां व मोहम्मद यार खां का आरोप था कि चाहरदीवारी के बनने से उनके घरों के मेन गेट बंद हो जाएंगे। एक पक्ष द्वारा इसकी शिकायत पुलिस से की गई थी। पुलिस ने किसी तरह लोगों को शांत किया था। मंगलवार शाम को दोनों पक्षों में समझौता कराने के लिए पुलिस गांव गई थी। पुलिस के जाते ही कुछ लोगों ने गांव के रिजवान पुत्र शकूर खां की पिटाई कर दी, जिससे दोनों पक्षों के बीच तनाव पैदा हो गया। पुलिस ने इस मामले में बुधवार को आरिफ , सकील, अकील एवं राशिद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। थाना प्रभारी थाना प्रभारी सुजाउर रहीम ने बताया कि दोनों पक्षों में तनाव को देखते हुए 25 लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। मामले की रिपोर्ट एसडीएम आंवला को भेज दी गई है।