-फतेहगंज पश्चिमी में बदमाश दो घरों से 38000 नकद और सोने चांदी की ज्वैलरी लेकर फरार
FATEHGANJ PASAMI: कस्बे में बेखौफ बदमाशों ने दो घरों को निशाना बनाया। बदमाश लाखों का माल लूटकर फरार हो गए। पीडि़त पक्ष का आरोप है कि रात में ही घटना की सूचना पुलिस को दी गई थी, लेकिन पुलिस ने कॉंबिंग नहीं की। शनिवार सुबह पुलिस ने मौका मुआयना किया। इसको लेकर लोगों में पुलिस के प्रति आक्रोश है।
रात को नहीं पहुंची पुलिस
कस्बे के वॉर्ड सात मोहल्ला नई बस्ती निवासी मोहम्मद शरीफ अपने परिवार के साथ रहते हैं। शनिवार रात बदमाश उनके घर में घुस गए। कमरे में रखे बॉक्स के ताले तथा अलमारी का लॉकर तोड़ कर उसमें रखे फ्ख्ब्00 रुपए तथा छह ग्राम की दो सोने की अंगूठी, कानों के टप्स, गले की चेन, चांदी के पाजेब आदि आभूषण लूटकर ले गए। उसके बाद उन्होंने वार्ड आठ मुहल्ला अंसारी निवासी मुहम्मद कामिल पुत्र अब्दुल रशीद के घर को निशाना बनाया। चाहरदीवारी कूदकर घर में घुसे लुटेरे अलमारी का लॉकर तोड़ कर उसमें रखे पांच हजार रुपये, चांदी की पाजेब, मोबाइल आदि सामान समेट कर ले गए। कामिल के अनुसार छह माह पहले भी उसके घर में स्थित परचून और मोबाइल की दुकान में चोरी हुई थी। लेकिन मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। बताते हैं पीडि़त ने घटना की जानकारी होने के बाद रात में पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस ने घर जाने की जहमत नहीं उठाई।