-आरोपियों ने लूट की विभिन्न वारदातों को स्वीकारा

-पुलिस ने आरोपी के पास से लूट के सामान बरामद किए

NAWABGANJ: थाना क्षेत्र में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान लूट और और डकैती की वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से दो तमंचे, एक चाकू और लूट के गहने बरामद हुए हैं। गिरफ्तार आरोपियों ने लूट की विभिन्न घटनाओं को स्वीकार किया है।

पुलिस पर की फायरिंग

गांव खंजनपुर खंजनिया के पास तीन बदमाश लूट की फिराक में खड़े हैं। सूचना मिलने पर कोतवाल सुनील कुमार पचौरी पुलिस टीम के साथ बदमाशों की घेराबंदी कर ली। इस दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की और भागने लगे। जवाब में पुलिस ने बदमाशों को दौड़ाकर पकड़ लिया। आरोपियों ने ख्क् अगस्त की रात ग्राम तुमडिया निवासी महेशचंद्र, ख्ख् अगस्त को गांव जिगनिया भगवंतपुर निवासी चन्द्रसेन, पुष्पेन्द्र कुमार, ललित कुमार और बुद्धसेन, ख्फ् अगस्त को कन्हैया कारीगर आदि के साथ लूटपाट करने की वारदात को स्वीकार किया। आरोपियों में गुड्डू निवासी पीलीभीत, अशर्फीलाल और रामसनेही निवासी गांव दलेलनगर बताया। इसके अलावा उन्होंने बताया कि वारदातों में उनके साथ कल्लू निवासी ग्राम पैरहा जनपद बदायूं, भोरपाल गांव रायपुर नवादा थाना फरीदपुर, गंठे उर्फ शिवदत्त निवासी धमीपुर थाना हाफिजगंज भी शामिल थे।