-ट्रैक्टर-ट्रॉली से हो रहा है मिट्टी और रेत का खनन
-पुलिस ने रेत से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ी
NAWABGANJ: पुलिस की लाख सख्ती के बावजूद खनन माफिया के हौसले बुलंद हैं। खनन माफिया रोजाना नदी किनारे से दर्जनों ट्रैक्टर-ट्रॉलियों से मिट्टी और रेत का खनन कर रहे हैं। यह ट्रैक्टर-ट्रॉलियां पुलिस की आंखों के सामने से गुजरती हैं, लेकिन पुलिस इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। रविवार को ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस ने रेत लदी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़कर सीज कर दिया।
रविवार को पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम सिजौलिया के पास सिघईया नदी के तट से बड़े पैमाने पर रेत का अवैध खनन हो रहा है। ग्रामीणों की शिकायत पर उपनिरीक्षक अरविंद सिंह चौहान व निर्मोष देवल ने टीम के साथ छापामारी कर एक टैक्टर ट्रॉली को पकड़ लिया। लेकिन खनन माफिया पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.पकड़ी गई ट्रैक्टर-ट्रॉली ग्राम सिजौलिया के गणेश प्रसाद पुत्र छेदालाल की बताई जा रही है। वहीं शनिवार को ग्राम दियोरनिया जागीर में चल रहे अवैध खनन की शिकायत ग्रामीणों ने एसपी देहात से की थी।
खनन करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा, जिसके लिए पुलिस टीम का गठन किया जा रहा है। खनन करने वालों को किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। सीओ कालू सिंह