-पीडि़तों ने मीरगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई

MEERGANJ: पुलिस की लाख कोशिश के बावजूद लूट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बेखौफ बदमाशों ने सोमवार रात गांव गुलडि़या में पांच घरों पर धावा बोल दिया। बदमाशों ने करीब डेढ़ लाख कीमत के गहने और सात हजार रुपए नकद लेकर फरार हो गए। लूट का विरोध करने पर एक किसान तथा उसकी बेटी को मारपीट कर घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कांबिंग की, मगर लुटेरों का कोई सुराग नहीं लग सका। पीडि़तों ने कार्रवाई को थाने में तहरीर दे दी है।

ताबड़तोड़ घटना से गांव में हड़कंप

थाना क्षेत्र के गांव गुलडि़या निवासी तुलाराम घर गांव में बाहरी छोर पर है। सोमवार रात वह परिजनों ने साथ घर के आंगन में सो रहे थे। रात में बदमाश उसके घर में घुस आए और अलमारी में रखे चांदी के गहने, मंगलसूत्र तथा छह हजार रुपए नकद लेकर फरार हो गए। बदमाशों ने इसके बाद सेवाराम के घर को निशाना बनाया। बदमाश ताला तोड़ कर संदूक से चांदी के खड़ुए तथा सोने की चेन, चांदी के पाजेब, साइकिल आदि कीमती सामान चुराकर ले गए। यहां के बाद लुटेरों ने किसान रोशन लाल के घर धावा बोला, जहां खटपट की आवाज सुनकर किसान की बेटी पूनम जाग गई। घर में बदमाश देखकर उसने चोर मचा दिया। रोशनलाल व घर के अन्य लोग जाग गए। इस दौरान लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने किसान व उसकी बेटी के साथ मारपीट की, जिसमें दोनों घायल हो गए। चीख पुकार की आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़े तो शातिर भाग निकले, लेकिन भागते समय वे पूनम के कानों से कुंडल खींच ले गए। इसी रात गांव के शकील अहमद तथा मकसूद के घर में घुसे लुटेरे उनकी पत्नी के कानों से कुंडल खींच कर भाग गए। रात में मौके पर पहुंची पुलिस ने कांबिंग, मगर बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग सका। पीडि़तों ने कार्रवाई को थाने में तहरीर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।