- बहेड़ी में बिजली कटौती से परेशान व्यापारियों ने दिया धरना - एसडीएम के आश्वासन के बाद व्यापारियों ने धरना खत्म किया
BAHERI: बिजली कटौती से हर कोई परेशान है। बिजली ना मिलने से गुस्साए व्यापारियों ने मंगलवार को विद्युत सब स्टेशन का घेराव किया। व्यापारी सब स्टेशन में ताला जड़कर धरने पर बैठ गए। सूचना मिलते ही एसडीएम पहुंच गए। इसके बाद एसडीओ को भी मौके पर बुलाया गया। एसडीएम ने बिजली कटौती में सुधार का आश्वासन दिया, जिसके बाद धरना समाप्त हुआ।
एसडीओ के ना मिलने पर भड़के
मंगलवार को कंछल गुट व्यापार मंडल के सदस्य सब स्टेशन पर बिजली कटौती की शिकायत लेकर पहुंचे थे। आरोप है कि विद्युत सब स्टेशन में इस दौरान एसडीओ नदारद रहे। कर्मचारियों ने एसडीओ के रिछा में चल रहे कैंप में गए होना बताया। इसके बाद एक्सईएन को फोन मिलाया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। इससे नाराज व्यापारी ने सब स्टेशन में मौजूद कर्मचारियों को बाहर निकाल कर ताला जड़ दिया। गुस्साए व्यापारी सब स्टेशन परिसर में ही धरने पर बैठ गए।
फोर्स के साथ पहुंचे एसडीएम
सूचना मिलते ही एसडीएम रामेश्वर नाथ तिवारी बहेड़ी थाना प्रभारी आरके धारीवाल के साथ सब स्टेशन पहुंच गए। व्यापारी बिजली विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाने पर अड़ गए। काफी देर समझाने के बाद एसडीएम ने एसडीओ को बुलाया और व्यापारियों की समस्याओं पर कार्रवाई का निर्देश दिया। धरना देने वालों में व्यापार मंडल के तहसील अध्यक्ष विष्णु गोयल ,आसिफ रिजवी, घनश्याम गुप्ता, सलीम रहबर , जलीस टायर, सईद गोल्डन, ओमप्रकाश गुप्ता, जिरार शालीमार, उमर रशीद, जलीस शाहजी, हाजी नदीम आदि शामिल रहे।