-पशु लदे वाहन को बैरियर लगाकर रोकने का कर रहा था प्रयास
MEERGANJ : पशु तस्कर बेखौफ हो चुके हैं। पशु तस्कर सोमवार को पिकअप में क्क् प्रतिबंधित पशुओं को लेकर जा रहे थे। सूचना मिलने पर सिपाही मोहम्मद कामिल ने अकेले ही बैरियर लगाकर पशु तस्करों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन बेखौफ तस्करों ने सिपाही को रौंदने की कोशिश की। वहीं दूसरी गाड़ी के तस्करों ने सिपाही पर जानलेवा हमला बोल दिया। पीएफए कार्यकर्ताओं के पहुंचने पर आरोपी फरार हो गए, जबकि पिकअप का ड्राइवर पकड़ लिया गया।
अकेले रास्ता रोकने का प्रयास किया
पीएफए के तहसील प्रभारी मनोज शर्मा को सूचना मिली की सीतापुर से तीन वाहनों में प्रतिबंधित पशुओं को लादकर रामपुर ले जाया जा रहा है। लभारी पुलिस चौकी पर जब सूचना मिली तो सिपाही मोहम्मद कामिल अकेले बैरियर लगाकर रास्ता रोकने का प्रयास किया। लेकिन तेज रफ्तार पिकअप उन्हें रौंदने का प्रयास करते हुए बैरियर तोड़कर आगे बढ़ गई। इसी बीच बैरियर गाड़ी में फंस गया। दूसरी गाड़ी से पशु तस्कर पहुंच गए और सिपाही पर हमला बोल दिया। तभी दर्जनों पीएफए कार्यकर्ता पहुंच गए। कार्यकर्ताओं को आता देख आरोपी तस्कर कार से फरार हो गए, जबकि ड्राइवर को पकड़ लिया गया।
नशे के इंजेक्शन से मर गए दो पशु
पशुओं को तस्करों ने नशे का इंजेक्शन देकर पिकअप में लादा था। क्रूरता से लादने के कारण दो पशुओं की मौत हो गई थी, जबकि अन्य गंभीर अवस्था में थे। पुलिस ने सभी पशुओं और पिकअप को थाना परिसर रखवा दिया, जबकि आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर िलया गया।
गिरफ्तार किए गए आरोपी चालक अफसर के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई है। अन्य आरोपियों के बारे में भी ड्राइवर से जानकारी की जा रही है। उनके खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।
-एमएम खां, इंस्पेक्टर मीरगंज