-आठ दिन पूर्व छत से फेंक दिया था पड़ोसियों ने

-गली के रास्ते के विवाद में हुआ था झगड़ा

AONLA: थाना क्षेत्र के ग्राम मझौआ में झगड़े में घायल व्यक्ति की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने थाने पर प्रदर्शन कर आरोपियों की गिरफतारी की मांग की। थाने पर मौजूद वरिष्ठ उपनिरीक्षक जसवीर सिंह ने ग्रामीणों को समझाया कि उनके द्वारा पूर्व में दर्ज कराई गई रिपोर्ट को हत्या में तरमीम करके शीघ्र ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

लाठी-डंडों से जमकर की थी पिटाई

ग्राम मझौला में छेदालाल व उनक पड़ोसी बे बीच गली में निकास को लेकर पुराना विवाद था, जिसमें एक बार पुलिस ने फैसला भी करा दिया था। क्ख् जुलाई को छेदा लाल अपनी छत पर लेटा था, उसी समय उसके पड़ोसी जवाहरलाल व जयपाल पुत्र चंदन, प्रभाकांत पुत्र जयपाल तथा प्रेमपाल पुत्र जवाहर लाल उसकी छत पर लाठी डंडे लेकर आ गये, उक्त आरोपियों ने छेदालाल को जमकर पीटा तथा छत से नीचे गली में फेंक दिया। छेदा लाल के घर वाले उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया। उनके भतीजे रामपाल ने चारों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। क्9 जुलाई को उपचार के दौरान छेदालाल की मृत्यु हो गई। जिसको लेकर ग्राम में रोष व्याप्त हो गया, रविवार को प्रात:काल में गांव से दो ट्राली में भरकर दर्जनों लोगों ने थाने पर प्रदर्शन किया।