-भुगतान लेकर बरेली से पत्नी संग कार से घर लौट रहे थे अब्दुल शुभान

-अटापट्टी के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम

भोजीपुरा/बरेली : पुलिस की लाख कोशिश के बावजूद लूट व चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। थाना क्षेत्र में ट्यूजडे को बेखौफ बदमाशों ने तमंचे के बल पर चावल व्यापारी से तीन लाख रुपये लूट लिए। लूट की खबर से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना से गुस्साए लोगों ने बरेली-नैनीताल हाईवे पर जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने लुटेरों को पकड़ने के लिए कांबिंग की, मगर शातिरों का कोई सुराग नहीं लगा।

भुगतान लेकर लौट रहे थे घर

धौराटांडा कस्बा निवासी अब्दुल शुभान चावल का कारोबार करते हैं। मंगलवार सुबह पत्नी शबाना को लेकर कार से बरेली के लिए गए थे। अब्दुल शुभान विभिन्न प्रतिष्ठानों से भुगतान लेने के बाद करीब एक बजे शहर से घर के लिए रवाना हुए। लगभग दो बजे वह बरेली-नैनीताल राजमार्ग पर भोजीपुरा के अटापट्टी गांव के सामने पहुंचे थे कि सामने से आ रहे तांगा के चलते उन्होंने कार की गति कम कर दी। तभी पीछे से बाइक सवार तीन बदमाशों ने अब्दुल शुभान को रोक लिया। एक बदमाश ने जबरन शुभान को नीचे उतार लिया और दूसरे ने उनकी पत्नी की साइड का कांच तोड़ डाला। दोनों बदमाश तमंचा लगाकर रुपयों ने भरा बैग ले लिए। बैग में करीब तीन लाख पांच हजार रुपए नकद थे। इसके बाद बदमाश रुपये लेकर बहेड़ी की ओर बाइक से फरार हो गए।

आलाधिकारी मौके पर पहुंचे

दिनदहाड़े लूट की दुस्साहसिक घटना से अब्दुल तथा उनकी पत्नी सहम गए। वहां से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही एसओ देवरनियां, एसओ भोजीपुरा, सीओ नवाबगंज और सीओ बहेड़ी भारी फोर्स के साथ पहुंच गए। पुलिस अफसरों ने वायरलेस मैसेज कराकर देवरनियां, भोजीपुरा, रिछा, बहेड़ी आदि इलाकों के विभिन्न मार्गो पर वाहनों की चेकिंग शुरू करा दी। वहीं घटना की सूचना मिलते ही भारी तादाद में भोजीपुरा, धौराटांडा व आसपास के कस्बों-बाजारों के व्यापारी और धौराटांडा नगर पंचायत के चेयरमैन अब्दुल अजीज पहुंच गए। वारदात से नाराज कारोबारियों ने नैनीताल-बरेली मार्ग पर जाम लगा दिया। पुलिस अधिकारियों के काफी समझाने पर लगभग एक घंटे बाद लोग किसी तरह मानें और जाम समाप्त किया।