-चीख पुकार पर पड़ोसियों ने बचाई विवाहिता की जान

-नवाबगंज थाने में पति समेत चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

NAWABGANJ: थाना क्षेत्र में दहेज लोभियों ने दहेज के लिए विवाहिता के गले में फांसी का फंदा डालकर जान से मारने की कोशिश की। विवाहिता के शोर मचाने पर समय रहते पड़ोसियों ने उसे बचा लिया। बाद ससुरालियों ने विवाहिता और उसके पिता को मारपीटकर घर से भगा दिया। पुलिस ने पति समेत चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

बाइक और नकद के लिए करते थे प्रताडि़त

ग्राम गजरौला निवासी नेमचंद्र की बेटी सोमवती की शादी ग्राम बीजामऊ निवासी बेचेलाल के साथ हुई थी। नेमचंद्र ने बताया कि शादी के कुछ समय तक तो ठीक ठाक रहा। कुछ दिनों बाद ससुराली दहेज में बाइक और पचास हजार रुपये नकद की मांग करने लगे। आरोप है कि जब विवाहिता ने दहेज देने में असमर्थता जताई तो ससुराली उसे प्रताडि़त करने लगे। क्9 सितंबर को ससुरालियों ने विवाहिता को फांसी के फंदे पर लटका कर जान से मारने का प्रयास किया। लेकिन विवाहिता के शोर मचाने पर पड़ोसी आ गए। उसके बाद विवाहिता ने फोन से परिजनों को घटना की जानकारी। पिता बेटी की ससुराल पहुंच गए। नेमचंद्र अपनी बेटी से मिलने गया तो ससुरालियों ने उसे व उसकी बेटी को मारपीट कर घर से निकाल दिया। विवाहिता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पति बेचेलाल, ससुर मैकूलाल, चचिया ससुर बाबूराम, सास सरोज के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।