छात्र छुट्टी पर गया था, पीछे से कब्जा लिया कमरा

स्टूडेंट ने 10,000 रुपए और कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स गायब होने का लगाया आरोप

BAREILLY: बरेली कॉलेज के ब्वॉयज हॉस्टल में एक छात्र संगठन की दबंगई हावी है। उनकी उदंडता के चलते सभी मौन हैं। हॉस्टल के सारे नियम कानून पंगु हो गए हैं। छात्र संगठन की शह पर आजाद हॉस्टल के एक कमरे का ताला तुड़वाकर उसमें एक छात्र को कब्जा दिला दिया गया। मामला एक दबंग छात्र संगठन से जुड़ा बताया जा रहा है इसलिए सब कुछ जानते हुए भी जिम्मेदारों को सांप सूंघ गया है। जबकि उस कमरे में पहले ही एक छात्र ठहरा हुआ था। उसने अब कमरे से क्0,000 रुपए और कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स गायब होने का आरोप लगाया है।

छुट्टी पर गया था अमित

आजाद छात्रावास के कमरा नम्बर फ् में अमित जायसवाल रहता था। वह पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन बायोटेक्नोलॉजी का स्टूडेंट है। प्रैक्टिकल व वाइवा ना होने के चलते वह कमरे में ठहरा हुआ था। अमित ने बताया कि वह ब् सितम्बर को अपने कमरे में ताला लगाकर छुट्टी पर चला गया था। थर्सडे को जब वह वापस लौटा तो उसने देखा कि उसके कमरे में कोई और ठहरा हुआ है। उसका ताला भी वहां पर नहीं था। उसका सारा सामान इधर से उधर कर दिया गया है। उसने बताया कि उसके कई सामान गायब हैं। फिलहाल उसने क्0,000 रुपए और कुछ जरूरी एजुकेशनल डॉक्यूमेंट्स गायब होने का आरोप लगाया है।

सब कन्नी काट रहे हैं

अमित ने इसकी कंप्लेन हॉस्टल वॉर्डन और चीफ प्रॉक्टर से भी की, लेकिन किसी ने भी इस पर तत्काल कार्रवाई नहीं की। सोर्सेज की मानें तो जिम्मेदार इस मैटर में पड़ना नहीं चाहते। छात्र की अनुपस्थिति में कमरे में कब्जा हुआ है, जो एक बड़ी वारदात है। अब जिम्मेदार इसमें हाथ डालने में घबरा रहे हैं। सोर्सेज की मानें तो अमित पर समझौता करने और इस मामले को ज्यादा तूल ना दिए जाने का दबाव बनाया जा रहा है।

यह मामला मेरे संज्ञान में आया था। मैने कंप्लेन करने वाले स्टूडेंट से कहा कि वह पहले हॉस्टल वॉर्डन से इसकी रिटन कंप्लेन करे। फिर उसके बाद मुझे, लेकिन बाद में वह अपनी कंप्लेन लेकर मेरे पास नहीं आया।

- डॉ। अजय शर्मा, चीफ प्रॉक्टर, बीसीबी