दोनों के हैं बराबर प्वाइंट्स
महर्षि दयानंद और कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के प्वाइंट्स बराबर हैं। मंडे को दोनों के बीच लीग के फाइनल मैचेज खेले जाएंगे। जो जीतेगा वह चैंपियनशिप ट्रॉफी ले जाएगा। संडे को महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी ने पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ को 3-1 से हराया और गुरु नानक यूनिवर्सिटी, अमृतसर के साथ 2-2 से मैच ड्रॉ किया। वहीं कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी ने जहां पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ को 4-0 से हराया वहीं गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के साथ 2-2 से मैच ड्रॉ किया। संडे को घना कोहरा होने की वजह से मैचेज लेट स्टार्ट हुए।
मंडे को होंगे दो लीग मैचेज मंडे को आरयू के स्टेडियम में लीग के दो फाइनल मैचेज खेले जाएंगे। प्वाइंट्स के आधार पर टॉप 4 टीम्स का सेलेक्शन किया जाएगा। पहला मैच गुरु नानक यूनिवर्सिटी और पंजाब यूनिवर्सिटी के बीच और दूसरा मैच महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी और कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के बीच होगा।
मंडे को क्लोजिंग सेरेमनी
टूर्नामेंट की क्लोजिंग सेरेमनी मंडे को 3:30 बजे ऑर्गनाइज की जाएगी। टूर्नामेंट ऑर्गनाइज करने में धमेंद्र कुमार सिंह, डॉ। एके सिंह, डॉ। आलोक श्रीवास्तव, अनिल, ओपी मिश्रा, धमेंद्र कुमार, जहीर अहमद समेत कई शामिल रहे। वहीं रेफरी मंडल के प्रभारी वसीम खान, खालिद, मुमताज, समेत कई शामिल रहे।