-बाजार के व्यापारियों में उबाल, दुकानें बंद कर किया विरोध-प्रदर्शन
MEERGANJ: पुलिस की उदासीनता से बेखौफ बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के धनेटा रेलवे क्रॉसिंग अड्डे पर बुधवार रात तीन दुकानों और एक घर से बदमाश माल समेट ले गए। अन्य दुकानों के भी सेंट्रल लॉक तोड़ने की कोशिश की, मगर आहट होने पर वे फरार हो गए। एक ही रात तीन दुकानों व एक मकान में चोरी की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। गुस्साए व्यापारियों ने दुकानें बंद कर घटना के विरोध में प्रदर्शन किया।
बदमाशों ने धनेटा क्रॉसिंग अड्डा स्थित देसी शराब की दुकान का ताला तोड़ दिया। इसके बाद बदमाशों ने ठीक उसके बराबर वाली गुप्ता किराना स्टोर दुकान के ताले शब्बल से तोड़ डाले। दुकान मालिक सचिन गुप्ता ने बताया कि उनकी दुकान से बदमाश चार हजार रुपये नकदी समेत करीब 80 हजार का सामान समेट ले गए। इसके बाद बदमाशों ने सड़क के दूसरी ओर भूपेंद्र पाल की दीपांशु फोटो स्टूडिया एवं मोबाइल सेंटर की दुकान को निशाना बनाया। बदमाशों ने यहां से ख्0 मोबाइल, कैमरा, हार्ड डिस्क, लीड व क्क् हजार की नकदी उड़ा दी। इसके बाद पड़ोस वाली मौर्य रेडीमेड की दुकान व गंगवार मेडिकल स्टोर और मौर्य मेडिकल स्टोर के ताले तोड़कर लूटपाट करने का प्रयास भी किया।
कहां गई थी पिकेट पुलिस
धनेटा क्रॉसिंग की जिस मार्केट में बदमाशों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया, उसके पास ही पिकेट के सिपाहियों की ड्यूटी लगती है, मगर बुधवार रात पिकेट के सिपाही कहां थे। लोगों का आरोप है कि पिकेट के सिपाही सुरक्षा नहीं बल्कि रात भर वसूली करते हैं, इसीलिए उनका ध्यान बदमाशों पर नहीं बल्कि वाहनों पर रहता है।