टीचर के घर डकैती के दो बदमाश क्राइम ब्रांच ने पकड़े, लूट का मोबाइल बरामद

वारदात के आरोपी गैंग लीडर समेत 6 मेंबर फरार

BAREILLY: कैंट के बुखारा में टीचर के घर डाली गई डकैती का क्राइम ब्रांच ने आखिरकार खुलासा कर दिया। वारदात को अंजाम देने से दस दिन पहले से रेकी की गई थी। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने लूटा गया मोबाइल बरामद कर लिया है, लेकिन अभी तक लूट का माल बरामद नहीं हुआ है। वारदात को 8 बदमाशों ने अंजाम दिया था। गैंग लीडर समेत म् बदमाश अभी भी पुलिस गिरफ्त से दूर हैं। इस संबंध में टीचर ने फ्राइडे सुबह ही एसएसपी से वारदात का खुलासा ना होने की शिकायत की थी।

पूरन के पास से मिला मोबाइल

पुलिस गिरफ्त में आए आरोपियों के नाम सुभाषनगर निवासी पूरन और अमित हैं। पुलिस ने दोनों को चौबारी के पास से गिरफ्तार किया है। इनके अन्य साथी भी चौबारी, करगैना और करेली गांव के ही रहने वाले हैं। पुलिस ने पूरन के पास से घर से लूटा गया मोबाइल बरामद किया है। पुलिस इसी मोबाइल के जरिए बदमाशों तक पहुंची है। पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि एक महीने से रिक्शे से सवारी ले जाकर रेकी की जा रही थी। सभी बदमाश क्म् अक्टूबर की रात में करेली में सीमेंट फैक्ट्री के पास इक्ट्ठा हुए थे। यहां पर शराब पीने के बाद सभी टीचर के घर पहुंचे और सीढ़ी से मकान की ऊपरी मंजिल पर चढ़ गए थे। बदमाशों ने बताया कि लूट का सारा माल फरार बदमाशों के पास ही है। पुलिस उनकी भी तलाश कर रही है।