बुजुर्ग मुंशी के केस में भी कैंट पुलिस का कुछ यही हाल
सिर्फ टीमों के लगे होने की हो रही बात
BAREILLY: कैंट के नकटिया में रिटायर्ड सीएमओ बाल किशन खत्री के घर डकैती केस में एक सप्ताह बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। थानों की पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच और एसटीएफ भी लगी हुई है, लेकिन पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लग रहा है। पुलिस ने घर में काम करने वाली महिला के एक रिश्तेदार को पूछताछ के लिए उठाया है। रिश्तेदार कई बार पहले भी जेल जा चुका है। वहीं दूसरी और नकटिया में बुजुर्ग मुंशी सफी के मर्डर में भी पुलिस के हाथ कुछ नहीं आया है।
ख्----------------
नहीं मिला सफी का हत्यारा
डकैती के साथ ही कैंट पुलिस के बुजुर्ग मुंशी सफी मर्डर में भी हाथ खाली हैं। पुलिस अभी तक नहीं पता लगा पाई है कि सफी का मर्डर किसने और क्यों किया। पुलिस को सफी का मोबाइल भी नहीं मिला है, जो वारदात के बाद से गायब है। पुलिस ने सफी के मोबाइल की काल डिटेल मंगाई है। काल डिटेल मिलने के बाद कोई सुराग हाथ लगने की उम्मीद है। इस केस में भी किसी जानकार पर ही पुलिस को शक है, क्योंकि फ्रेंडली एंट्री कर आराम से ब्लेड से सफी का गला काटा गया ।
डकैती और मर्डर के खुलासे के लिए टीमें लगी हुई हैं। अभी कोई ठोस सुराग हाथ नहीं आया है। जल्द खुलासे के प्रयास किए जा रहे हैं।
आर के धारीवाल, एसएचओ कैंट