- रोडवेज कर्मचारियों को 6 महीने से नहीं मिला ज्वॉइंनिंग लेटर और पेमेंट

क्चन्क्त्रश्वढ्ढरुरुङ्घ: रोडवेज के टिकट बुकिंग क्लर्क, वीटीएस, सीसीआर, ईटीएम सहित अन्य सेक्शन में काम करने वाले कर्मचारियों ने फ्राइडे को रोडवेज मैनेजमेंट के खिलाफ प्रदर्शन किया। रोडवेज ने इन सेक्शन के लिए ट्राइमैक्स नाम की एक प्राइवेट कंपनी को जिम्मेदारी सौंप रखी है। कंपनी ने ही 6 महीने पहले रोडवेज के विभिन्न सेक्शन में करीब 35 कर्मचारियों की नियुक्ति कर रखी है। लेकिन 6 महीने बाद भी टाइम पर वेतन, आईडेंटी कार्ड और ज्वॉइनिंग लेटर नहीं मिलने पर कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। नॉवेल्टी बस स्टेशन स्थिति आरएम ऑफिस पहुंच कर कर्मचारियों ने अपनी मांगों से ऑफिसर्स को अवगत कराया। आरएम एसके शर्मा ने उनसे 18 जुलाई तक समय मांगा है। प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों का कहना था कि अगर हमारी बातों को इग्नोर किया गया तो, हम लोग काम ठप कर देंगे। इसके लिए हम लोग मुख्यालय भी जाएंगे।