(बरेली ब्यूरो)। होली पर उत्तराखंड में पूर्णागिरि धाम मेला शुरू हो जाता है, जिसमें यूपी के अलावा अन्य प्रदेशों के तीर्थयात्री मां के दर्शन के लिए जाते हैं। यह मेला करीब तीन माह तक चलता है। पूर्णागिरि धाम रेल व सडक़ से जुड़ा हुआ है। निजी वाहनों से भी लोग पूर्णागिरि दर्शन के लिए जाते हैं। तीर्थ यात्रियों की दिक्कतों को समझते हुए रोडवेज ने पूर्णागिरि के लिए मेला स्पेशल बस चलाने का निर्णय लिया है। 22 मार्च से करीब 35 मेला स्पेशल बसों का संचालन किया जाएगा। यह बस पीलीभीत होते हुए टनकपुर जाएगी और वापसी भी आएगी। आरएम आरके त्रिपाठी ने बताया कि शुरूआत में 35 बसों का संचालन किया जाएगा। उसके बाद यात्रियों की संख्या बढऩे के बाद बसों को भी बढ़ाया जा सकता है। सेटेलाइट से हर एक घंटे के अंतर के बाद पूर्णागिरी के लिए बस का संचालन किया जाएगा।