- स्मार्ट कार्ड में कर्मचारियों की होगी पूरी डिटेल
- पैसेंजर्स को पढ़ने के लिए मिलेगी मैग्जीन व पेपर
BAREILLY: तेजी से खुद को 'स्मार्ट' करने में जुटा परिवहन निगम अब अपने वर्कर्स को भी स्मार्ट बनाने जा रहा है। इसके लिए विभाग वर्कर्स को स्मार्ट कार्ड आईडेंटिटी कार्ड से लैस करने जा रहा है। इस नई व्यवस्था से उसको दो फायदे होंगे। एक तो स्मार्ट कार्ड बनने के बाद सिस्टम की वर्किंग तेज होगी, वहीं दूसरी तरफ लेटलतीफी पर भी फुल स्टॉप लग पाएगा।
स्मार्ट कार्ड में क्या होगा खास
ऑफिसर्स ने बताया कि यह एक स्मार्ट आईडेंटिटी कार्ड की तरह होगा। आई कार्ड के अंदर ही एक चिप लगी होगी। चिप में उस वर्कर्स की पूरी डिटेल्स होगी। इसका प्रोसेस शुरू हो गया है। अधिकारियों ने यह भी बताया कि चिप में जिन चीजों का रिकार्ड रखा जाएगा, उससे संबधित डिटेल्स को लखनऊ ऑफिस में मांगा गया है। यह सारा काम इंटेलिजेंट ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट सिस्टम के तहत परिवहन विभाग कर रहा है।
स्मार्ट कार्ड से लगेगी अटेंडेंस
ऑफिसर्स ने बताया कि स्मार्ट कार्ड न सिर्फ आईडी पू्रफ का काम करेगा, बल्कि उसके जरिए ही स्टॉफ की हाजिरी भी लगेगी। कार्ड में इंप्लाई का कर्मचारी का नाम, एजुकेशन, एक्सपीरियंस, यूनिक परमानेंट इंप्लाई नंबर सहित अन्य जानकारी होंगी। हाजिरी लगाने के लिए कर्मचारियों को कार्ड इलेक्ट्रॉनिक टिकटिंग मशीन (ईटीएम) में स्वैप करना होगा। इसका बड़ा फायदा यह होगा कि कर्मचारी टाइम पर आएंगे, जिससे पूरे सिस्टम में सुधार होगा।
बाक्स-
अब बस में नहीं बोर होंगे पैसेंजर्स
परिवहन निगम की बसों से जर्नी के दौरान जल्द ही यात्री बोर नहीं होंगे। दरअसल, इसके लिए परिवहन निगम अपनी नई बसों में एक छोटी लाइब्रेरी की फैसिलिटी देने जा रहा है। इस लाइब्रेरी में पैसेंजर्स के लिए मैग्जीन व न्यूज पेपर की व्यवस्था बिल्कुल फ्री होगी। लाइब्रेरी फैसिलिटी वाली दो बसें बरेली को मिल भी चुकी हैं.लाइब्रेरी की जिम्मेदारी कंडक्टर के कंधों पर होगी।
बहुत जल्द ही कर्मचारियों के स्मार्ट कार्ड बनने शुरू हो जाएंगे। इसके अलावा आने वाली बसों में कई सारी सुविधाएं पैसेंजर्स के लिए होगी। यह सारी व्यवस्था पैसेंजर्स को बेहतर सर्विस देने के लिए की जा रही है।
एसके शर्मा, आरएम, परिवहन निगम