- एसी बस बरेली 6 घंटे में पहुंचाएगी बरेली से आगरा
- नॉवेल्टी बस स्टेशन से ट्यूजडे से शुरू होगी सर्विस
- कौशाम्बी के लिए 4 और नई एसी बसें 15 दिसम्बर से चलेंगी।
BAREILLY:
बरेली से आगरा के लिए गोल्ड लाइन और साधारण बसों में धक्के खा रहे पैसेंजर्स अब एसी बसों का आंनद उठा सकेंगे। रोडवेज ने बरेली से आगरा के बीच एसी बसों को चलाने के लिए तैयारी कर ली है। ट्यूजडे से पैसेंजर्स के लिए एसी बसों की सर्विस शुरू भी कर दी जाएगी। रोडवेज के अधिकारियों द्वारा फिलहाल एक ही बस के साथ सर्विस की शुरुआत की जा रही है। आने वाले दिनों में और भी एसी बसों को संचालन होगा।
मॉर्निग म्.फ्0 पर चलेगी आगरा के लिए
एसी बस का संचालन नॉवेल्टी बस स्टेशन से आगरा के लिए मॉर्निग म्.फ्0 बजे से होगी। बदायूं 7.फ्0, कासगंज 08.ब्भ्, एटा 9.भ्भ् और आगरा बस स्टेशन पर दोपहर क्ख्.00 बजे पहुंचेगी। यह बस आगरा से प्रतिदिन दोपहर ख्.फ्0 बजे बरेली के लिए चलेगी। फिलहाल रोडवेज की ब्भ् साधारण बस आगरा रूट पर चलती हैं।
कौशाम्बी दिल्ली के लिए ब् एसी बसें
बरेली से कौशाम्बी के लिए ब् और नई एसी बसों को चलाया जाएगा। फिलहाल सेटेलाइट से कौशाम्बी के लिए दो एसी बसें चल रही है। क्भ् दिसम्बर से इन एसी बसों की सर्विस पैसेंजर्स को मिलने लगेगी। रोडवेज के अधिकारियों ने बताया कि, दो एसी बसों को पीलीभीत और दो को पूरनपुर से कौशाम्बी दिल्ली के लिए चलेगी। इन सभी बसों की बस स्टेशन से छूटने की टाइमिंग मॉर्निग 9 बजे और रात क्0 बजे है। सेम यही टाइमिंग कौशाम्बी से भी है।
सीसीटीवी कैमरे की जद में
वहीं दूसरी ओर रोडवेज प्रशासन नॉवेल्टी और सैटेलाइट बस स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाने का काम शुरू कर दिया है। नॉवेल्टी बस स्टेशन पर क्म् नए सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे है। जबकि नॉवेल्टी बस स्टेशन पर पहले से ही 8 कैमरे लगे हुए है। रोडवेज द्वारा यह व्यवस्था बस स्टेशन पर सिक्योरिटी परपज से किया जा रहा है।
।
आगरा के लिए ट्यूजडे से एसी बस चलने लगेगी। वही कौशाम्बी दिल्ली के लिए एसी बसों की संख्या बढ़ायी जा रही है। साधारण बसों की अपेक्षा एसी बसों का किराया ब्0 परसेंट अधिक होगा।
एसके शर्मा, आरएम, रोडवेज