- पूरे स्टेट में जून से स्टार्ट होगा स्मार्ट सफर की सर्विस
BAREILLY: रोडवेज की बसों में स्मार्ट कार्ड के जरिए जर्नी करने की उम्मीद जग गई है। पैसेंजर्स बहुत जल्द स्मार्ट ट्रेवल कार्ड के जरिए सफर कर सकेंगे। दिल्ली, कोलकत्ता जैसे मैट्रो सिटीज की तरह ही बरेली में भी यह सर्विस शुरू करने की तैयारी बहुत पहले से चल रही थी। इस सर्विस के लिए यूपीएसआरटीसी और आईसीआईसीआई बैंक ने कवायद शुरू कर दी है। ऑफिसर्स की मानें तो बस स्टेशन पर स्मार्ट और ट्रेवल कार्ड के रजिस्ट्रेशन इसी मंथ से स्टार्ट कर दी जाएगी। इसके लिए रोडवेज के मैनेजिंग डायरेक्टर ने सभी रीजनल डिपो को रजिस्ट्रेशन शुरू कराने के निर्देश दिए हैं।
मैनेजिंग डायरेक्टर ने दिए निर्देश
ऑफिसर्स क्0 अप्रैल से बस स्टेशन पर ओपन इंडिट ट्रेवल कार्ड व डेली सफर करने वाले पैसेंजर्स के लिए स्मार्ट कार्ड का रजिस्ट्रेशन शुरू कराने की तैयारी में है। इसके बाद एक जून से पूरे स्टेट की बसों में स्मार्ट सफर शुरू होगा। पैसेंजर्स मात्र भ्0 रुपए में कॉर्ड का रजिस्ट्रेशन बस स्टेशन से और ऑनलाइन भी करा सकेंगे। इसके बाद क्भ् दिन में डाक के जरिए पैसेंजर्स के घर कार्ड पहुंचेगा।
भ्00 में म्00 का सफर
आईसीआईसीआई बैंक ने स्मार्ट कार्ड को कॉम्बो प्रीपेड कार्ड का नाम दिया है। इस कार्ड से पैसेंजर्स सफर करने के साथ ही रोडवेज एवं निजी संस्थाओं के मॉल एवं रिटेल शॉप्स से खरीदारी भी कर सकेंगे। भ्00 रुपए के रिचार्ज पर म्00 का, एक हजार पर क्ख्00 का ,क्भ्00 पर क्800 का, ख्000 पर ख्ब्00 और ख्भ्00 सौ पर तीन हजार रुपए तक का सफर कर सकेंगे। दूसरी ओर डेली सफर करने वाले पैसेंजर्स स्मार्ट कार्ड से सौ किमी यात्रा या प्रति माह साठ ट्रिप कर सकेंगे। इस सर्विस के लिए उन्हें उन्हें मात्र फ्म् ट्रिप का ही भुगतान करना होगा।
पैसेंजर्स को बेटर सर्विस देने के लिए रोडवेज भरसक प्रयास कर रहा है। इस सर्विस के लिए पैसेंजर्स इसी मंथ से ही रजिस्ट्रेशन करा सकते है।
नीरज अग्रवाल, एआरएम प्रशासन, रोडवेज