बरेली(ब्यूरो)। शहर की सडक़ों के दर्द देते गड्ढों से बरेलियंस लंबे समय से परेशान है। इसी को ध्यान में रखते हुए दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की टीम ने ग्राउंड सर्वे कर सडक़ सुरक्षा, भगवान भरोसे नाम से कैंपेन चलाकर अधिकारियों को अखबार के माध्यम से हकीकत से रूबरू कराया था। इसके बाद अब अधिकारी एक्शन मोड में नजर आ रहे हैैं। यही कारण है शहर में जगह-जगह धंसी रोड व गड्ढों भरी सडक़ों को ठीक करने का कार्य शुरू हो चुका है। वहीं अब कार्ययोजना बनाकर कई सडक़ों को जल्द ही नवीनकरण व गड्ढामुक्त किया जाएगा। इसके साथ ही बियावानी कोठी, चौकी चौराहा, जंक्शन रोड आदि स्थानों पर खोदाई की गई है। इसमें से गांधी उद्यान व बियावनी कोठी पर काम पूरा लगभग पूरा हो चुका है।
डायवर्ट रहा रूट
जल निगम की ओर से बियावानी कोठी रोड पर सीवर लाइन कार्य के कारण रोड डायवर्ट किया गया है। यहां चौकी चौराहा की ओर से आने वाले वाहनों को बियावानी कोठी होते हुए निकाला जा रहा है। लेकिन, खुर्रम गौटिया से चौकी चौराहा की ओर जाने वाले वाहनों को बियावानी कोठी तिराहा से सीधे कैंट रोड पर डायवर्ट किया गया है। जिससे जाम की स्थिति न उत्पन्न हो। फ्राइडे को जो लोग रूट डायवर्ट के बाद भी जबरदस्ती वाहन रास्ते से निकालने का प्रयास कर रहे थे, उनके खिलाफ ट्रैफिक पुलिस कार्रवाई करती नजर आई। इसमें कई चार पहिया वाहन सवार पुलिस से बहस करते नजर आए।
अभियान चलाकर होगा सडक़ सुधार
कमिश्नर ने शासन के निर्देश के अनुसार मंडल भर की जर्जर सडक़ों को दुरुस्त कराने के निर्देश दिए हैैं। कमिश्नर ने नगर निगम, पीडब्ल्यूडी व बीडीए को कार्ययोजना बनाकर तत्काल सडक़ों की मरम्मत कराने के निर्देश दिए हैैं। साथ ही 15 नंवबर तक सडक़ों को गड्ढा मुक्त किया जाएगा। इसके बाद नगर निगम ने 3.58 करोड़ की लागत से पांच सडक़ों के सुधार की कार्ययोजना तैयार की है। इसमें शाहदाना पुल से कनवर शाह की मजार तक, सैलानी से मीरा की पैठ तक, वॉर्ड 19 में कंजादासपुर रेलवे क्रसिंग से सेलेक्शन लॉन के आगे तक, वार्ड 27 से बंडिया ट्यूलिया रोड शर्माजी के मकान तक, मढ़ीनाथ मुख्य मार्ग पर सीसी सडक़ का कार्य चल रहा है। वहीं बीडीए बदायंू रोड, रामपुर रोड, शाहजहांपुर रोड पर जल्द ही कार्य करने की योजना बनाई है। इसके साथ ही मिनी बाइपास रोड पर भी पैच वर्क किया जा रहा है। पीडब्ल्यूडी ने पीलीभीत बाईपास मार्ग को पैच वर्क करना शुरू कर दिया है। किला रोड पर भी जल्द जल निगम की ओर से रोड को दुरूस्त करने का कार्य किया जाएगा।