- कंपनी ने टेंडर प्रक्रिया पर उठाए सवाल
BAREILLY: सौ फुटा रोड के निर्माण की कवायदें कागजी कार्रवाई तक ही सिमटती नजर आ रही हैं। कुछ दिन पहले शुरू हुए पेड़ कटान का मामला अभी सुलझा भी नहीं था कि पोल शिफ्टिंग को लेकर एक नया विवाद शुरू हो गया। इस वजह से रोड निर्माण की मुसीबतें सुलझने के बजाय और उलझती जा रही है। पोल शिफ्टिंग को लेकर दो कंपनियों के बीच कशमकश की स्थिति बनी हुई है। इस मामले पर अधिकारी भी कोई फैसला नहीं कर पा रहे हैं। इस कारण रोड निर्माण की प्रक्रिया अधर में लटक गई है। वहीं पीडब्ल्यूडी के अधिकारी इस मामले पर कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं।
अब पोल में 'होल'
सौ फुटा रोड़ निर्माण के लिए पीडब्ल्यूडी ने बिजली केपोल और ट्रांसफार्मर आदि की शिफ्टिंग के लिए नगर निगम को काम सौंपा था। इसके लिए करीब करीब क्भ् लाख रुपए का बजट पास हुआ था। पोल शिफ्टिंग का टेंडर एक वीक पहले भारत इलेक्ट्रिकल्स के नाम से खुला, लेकिन कई दिनों तक नगर निगम में चक्कर काटने के बाद भी पोल शिफ्टिंग के लिए अनुबंध नहीं मिल सका। वहीं दूसरी ओर ठेके पर पोल शिफ्टिंग का काम दूसरी कंपनी कर रही थी। कंपनी ने सौ फुटा रोड पर बिजली के कई पोल को उखाड़ दिया था। पर विवाद के चलते उखड़े पोल सड़क के किनारे पड़े रह गए।
टेंडर को गलत बताया
भारत इलेक्ट्रिकल्स कंपनी ने काम करने के लिए बीस परसेंट नीचे रेट डाले थे। इस रेट से अधिक रेट डालने वाली कंपनी ने टेंडर को गलत बताते हुए आरोप लगाया कि टेंडर एकतरफा किया गया। टेंडर बिकने और खरीदने की तारीख के बाद टेंडर खरीदा गया है। इस लिहाज से उसे निरस्त कर देना चाहिए। यही वजह है कि पोल शिफ्टिंग के लिए अब तक अनुबंध नहीं हो पाया है।
सौ फुटा रोड निर्माण में पोल शिफ्टिंग और पेड़ बाधा बने हैं। कुछ पेड़ कटे हैं बाकि का कटान भी जल्द शुरू हो जाएगा। पोल शिफ्टिंग का काम दूसरे विभाग को सौंप दिया गया है। हमें काम से मतलब है, ठेकेदारों के विवाद को संबंधित विभाग सुलझाए।
- सैय्यद खुशनूद अली, एक्सईएन, पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड विभाग