-बुखारा-फरीदपुर मार्ग पर बुखारा गांव के पास हुआ हादसा
-एक महिला की मौत, 16 घायल, सभी भैया दूज त्यौहार के लिए जा रहे थे
BAREILLY: सिटी में डग्गामार वाहन लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं। सैटरडे को डग्गामार वाहन की वजह से भैया दूज की खुशियां मातम में बदल गई। बुखारा गांव के पास तेज स्पीड मैक्स पलट गई, जिसमें एक महिला की मौत हो गई। हादसे में महिला के पति समेत कुल क्म् लोग घायल हो गए। घायलों को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। मैक्स में सभी सवार लोग भैया दूज मनाने के लिए ही जा रहे थे। ड्राइवर मौके से गाड़ी से कूदकर भ्ाग गया।
इनके घर मच गया कोहराम
मृतक महिला की पहचान ख्भ् वर्षीय आशा देवी के रूप में हुई है। आशा दातागंज, बदायूं की रहने वाली थी। आशा देवी के साथ में पति मोहनलाल और क्ब् वर्षीय भतीजी मंगला भी थे। दोनों भी हादसे में घायल हो गए। सभी पचौमी, फरीदपुर भैया दूज लेकर जा रहे थे। हादसे में घायल अन्य लोगों की पहचान बगरैन वजीर गंज निवासी ख्0 वर्षीय रेखा, पति वीरेंद्र सागर, डेढ़ साल की बेटी कामिनी, भमौरा निवासी शारदा, क्ख् साल की बेटी राजकुमारी, सिरौली निवासी सदाश्री और उसके चचिया ससुर देवेंद्र, और संतोष हैं। इन सभी को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। इसके अलावा प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट घायलों में मुकेश, रामसुगनी, राजकुमारी, पप्पू, शेर सिंह और बसंत हैं।
तेज कट से पलट गई गाड़ी
आशा के पति मोहनलाल ने बताया कि वो रामगंगा से मैक्स में पीछे बैठे थे। मैक्स का ड्राइवर काफी तेज गाड़ी चला रहा था। जैसे ही गाड़ी बुखारा के पास पहुंची कि अचानक ड्राइवर ने कट मारा। कट मारते ही गाड़ी पूरी तरह से घूमकर पलट गई। उसकी पत्नी की डाला से गर्दन कटने से मौके पर ही माैत हो गई। स्थानीय लोगों ने बचाया
हादसे की सूचना पर सबसे पहले चीता मोबाइल पहुंची। इसी दौरान लोगों की भीड़ इक्ट्ठा हो गई। हर तरफ चीख-पुकार मची हुई थी। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से मैक्स को सीधा किया और फिर सभी घायलों को वहां से गुजर रही गाडि़यों को खाली कराकर हॉस्पिटल में भेजा। हादसे पर पड़ी चप्पलें, कपड़े, फल और अन्य सामान बता रहे हैं कि हादसा कितना भयंकर होगा। सूचना पर एसपी सिटी राजीव मल्होत्रा, सीओ थर्ड धर्म सिंह मार्छाल, के अलावा कैंट और सुभाषनगर की पुलिस भी पहुंची। कुछ देर बाद मौके पर सांसद धर्मेंद्र कश्यप भी पहुंचे। वह हॉस्पिटल में भी लोगों का हाल जानने के लिए गए।
सामान की जगह भरी थीं सवारियां
जिस गाड़ी में खचाखच सवारियां भरी हुई थीं दरअसल उसमें सवारियों की जगह सामान लोड करके ले जाया जाता है। इस तरह की कई गाडि़यां सिटी की सड़कों पर खुलेआम दौड़ती हैं। इसी गाड़ी की बात करें तो इसमें सवारियां रामगंगा से भरी गई थीं जहां पर पुलिस चौकी भी है। इसके अलावा चौपुला, सैटेलाइट, मिनी बाइपास, बीसलपुर रोड से भी सैकड़ों डग्गामार वाहन चलते हैं। ऐसे वाहनों के नंबर भी साफ नहीं दिखते हैं और ना ही इनके कागज सही होते हैं। लेकिन जिम्मेदार हैं कि कुछ करते ही नहीं। सभी एक दूसरे पर अपनी जिम्मेदारी डाल देते हैं।