- फतेहगंज पश्चिमी में आमने सामने हुई बाइक-एंबुलेंस की टक्कर

- हादसे के बाद एंबुलेंस लेकर भाग निकला ड्राइवर, पुलिस ने पकड़ा

बरेली: फतेहगंज में पश्चिमी में वेडनसडे शाम 102 एंबुलेंस ने दो बाइक सवार तहेरे भाइयों को रौंद दिया जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची घायलों को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल ले गई जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। हादसे की जानकारी मृत्कों के परिवार को देने के बाद पुलिस ने शव पोस्टमाट्रम को भेज दिए। वहीं हादसे के बाद ड्राइवर एंबुलेंस लेकर भाग गया। पुलिस ने एंबुलेंस बरामद कर ली लेकिन ड्राइवर के बारे में कोई सुराग नहीं मिला।

एक का कटा पैर

फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र की सतुइय्या पट्टी निवासी इंद्र पाल वेडनजडे शाम बाइक पर अपने तहेरे भाई राम प्रकाश के साथ शीशगढ़ की ओर से घर लौट रहे थे। इसी बीच फिरोजपुर में अचानक सामने से आ रही 102 एंबुलेंस ने टक्कर मार दी। हादसे में इंद्र पाल का एक पैर कट गया, वहीं राम प्रकाश भी गंभीर रूप से घायल हो गया।

एंबुलेंस लेकर भागा ड्राइवर

मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक इतने जबरदस्त हादसे के बाद ड्राइवर घायलों की मदद करने की जगह एंबुलेंस लेकर भाग निकला। इसी बीच वहां जमा हुए लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल भेजा। वहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

ड्राइवर मिली, ड्राइवर फरार

हादसे के बाद पुलिस भी एंबुलेंस की तलाश में जुट गई। जिसे कुछ ही देर में बरामद कर लिया गया लेकिन एंबुलेंस ड्राइवर के बारे में कोई सुराग नहीं मिल। एंबुलेंस को पुलिस कार्रवाई के लिए थाने ले गई। मृतकों के परिवारों को सूचना देने के बाद पुलिस ने उनके शव पोस्टमार्टम को भेज दिए।

बेसुध हुआ परिवार

दो जवान बच्चों की ऐसी दर्दनाक मौत की सूचना मिलने के बाद उनके परिवारों में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही दोनों परिवार जिला अस्पताल पहुंच गए। यहां परिवार के लोग बुरी तरह बिफर गए। इनमें दो सदस्य शव देखकर बेसुध भी हो गए।