-बिथरी में ट्रैक्टर-ट्राली में रामपुर की तरफ से आ रहे सीमेंट भरे ट्रक ने मार दी टक्कर
बरेली : कोहरे के चलते वेडनसडे को अलग-अलग क्षेत्रों में चार हादसे हुए जिसमें दो युवकों की मौके पर मौत हो गई। जबकि दस से अधिक लोग घायल हो गए। गनीमत रही कि घायलों को गंभीर चोटें नहीं आईं। बिथरी में ट्रैक्टर-ट्राली में रामपुर की तरफ से आ रहे सीमेंट भरे ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से ट्राली पलट गयी। जिसमे सवार दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार आ गया। जिससे दूसरी तरफ फरीदपुर की ओर से रामपुर की तरफ जा रहा ट्रक भी उसमे भिड़ गया। हादसे के बाद ट्रक चालक भाग गया। घटना के चलते करीब आधे घंटे यातायात प्रभावित रहा।
नवदिया झादे के पास हादसा
बिथरी निवासी गुड्डू ईंट-भट्टे से ईंट लेकर हाजियापुर गया था। उसके साथ गांव के ही नन्हे, परमानंद व आलमपुर के घासीराम गए थे। ईंट उतारकर सभी डोरारोड होते हुए हाईवे से बिथरी लौट रहे थे। जैसे ही ट्राली हाईवे पर नवदिया झादे पर पहुंची तभी रामपुर की तरफ से आ रहे ट्रक ने ट्राली में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने से ट्राली पलट गयी जिससे ट्राली सवार नन्हे और घासीराम की मौत हो गयी जबकि गुड्डू और परमानंद घायल हो गए।
ट्रैक-बस में भिड़ंत
बरेली सीतापुर हाईवे पर फतेहगंज नगर के पास ट्रक और रोडवेज बस में टक्कर हो गई। ट्रक गलत दिशा से आ रहा था। हादसे में बस में आठ लोगों को चोटें आईं हैं। घटना सुबह 7:30 बजे के करीब की है। बरेली डिपो की बस शाहजहांपुर जा रहे थी। बस फतेहगंज नगर के पास पहुंची ही थी कि यहां विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक और बस में घने कोहरे के कारण टक्कर हो गई। बस और ट्रक की टक्कर हुई ही थी कि दिल्ली की ओर से आ रही शाहजहांपुर डिपो की बस ट्रक से टकरा गया। गनीमत रही कि बस में बैठा कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ। बरेली डिपो की बस में 30 सवारियां थी।