रुहेलखंड मेडिकल कालेज के मालिक के भाई की भी मौत
आरटीओ आफिस के पास पेड़ से टकराई कार, ड्राइवर समेत तीन घायल
BAREILLY: मंडे को रोड एक्सीडेंट में चार लोगों की जान चली गई। नकटिया में आरटीओ के पास रुहेलखंड मेडिकल कालेज के मालिक के भाई की कार पेड़ से टकराने से मौत हो गई। एक्सीडेंट में ड्राइवर समेत फ् घायल हो गए। सभी घायलों का प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।
कटरा में रहता है परिवार
अरुण कुमार अग्रवाल, मीरानपुर कटरा शाहजहांपुर में रहते थे। उनका कटरा में मेडिकल का बिजनेस है और वह कटरा मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष भी थे। उनके परिवार में पत्नी शारदा और बेटा शांतनु और बेटी हर्षिता हैं। बेटा मुंबई और बेटी दिल्ली में इंजीनियर हैं। अरुण कुमार के भाई डॉक्टर अशोक कुमार अग्रवाल का बरेली में रुहेलखंड मेडिकल कालेज है।
हेल्प से निकाला बाहर
मंडे दोपहर अरुण कुमार बोलेरो कार से बरेली के शास्त्री नगर में किसी काम से आ रहे थे। कार में ड्राइवर आरिफ, उसका भाई राशिद और कमल मौजूद थे, जैसे ही कार आरटीओ आफिस के पास पहुंची तभी डीसीएम को ओवर टेक करने के चक्कर में कार अनियंत्रित हो गई और नीचे जाकर पेड़ से टकरा गई। टक्कर लगने से सभी घायल हो गए। एक्सीडेंट के बाद आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सभी को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल भेजा गया लेकिन अरुण कुमार को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। आरिफ की हालत गंभीर बताई जा रही है। उसे रुहेलखंड मेडिकल कालेज में एडमिट कराया गया है। भाई के एक्सीडेंट की खबर मिलते ही डॉक्टर अशोक कुमार व उनके साथी डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल पहुंच गए। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ख्------------
फरीदपुर में रोड एक्सीडेंट में जीजा-साले की मौत
वहीं दूसरे हादसा संडे रात फरीदपुर में बुखारा रोड पर सिद्ध बाबा मंदिर के पास हुआ। यहां पर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार जीजा-साले को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से दोनों की मौत हो गई। दोनों गंगा स्नान के लिए चौबारी आ रहे थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है। जीजा की पहचान कारदगंज फतेहगंज पूर्वी निवासी विजय करण और साले की पहचान मिर्गापुर तिलहर शाहजहांपुर निवासी सत्यपाल के रूप में हुई है।
फ्------------
अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत
वहीं तीसरा हादसे में बिथरी चैनपुर में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार क्8 वर्षीय वीरेंद्र की मौत हो गई। वीरेंद्र, मोमिनगंज कोतवाली पीलीभीत का रहने वाला था। उसके पिता नन्हें लाल कचहरी में मुंशी हैं। संडे रात वह अपने चचेरे भाई के साथ खजुरिया, नरियावल में शामिल होने आया था। वापस जाते वक्त बीसलपुर रोड पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। एक्सीडेंट में चचेरा भाई घायल हो गया जिसे प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।