- थर्सडे की दोपहर संजय नगर में हुई घटना, हादसे के बाद इलाके में जमकर हुआ हंगामा, रिपोर्ट दर्ज
- सूचना पर पहुंची पुलिस ने सपा नेत्री की कार कब्जे में ली, परिवार के साथ कार में जा रहा ड्राइवर फरार
बरेली। संजय नगर में थर्सडे दोपहर एक सपा नेत्री की कार ने एक डेढ़ साल के मासूम को कुचल दिया। आसपास के लोगों की मदद से ड्राइवर उसे पीलीभीत बाईपास स्तिथ एक मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचा तो वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर मासूम के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। हादसे को लेकर परिजनों ने घटना स्थल पर जमकर हंगामा भी किया। सूचना पर पहुंची बारादरी पुलिस ने सपा नेत्री की कार को कब्जे मे ले लिया, जबकि ड्राइवर अभी फरार है। मृतक के पिता की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है।
पिता की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज
संजय नगर के रहने वाले राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि वह ऑटो चालक हैं। उन्होंने बताया कि थर्सडे सुबह उनके डेढ़ साल का बेटा शिवा घर के बाहर चबूतरे पर खेल रहा था। इसी बीच पीछे से एक स्कॉर्पियो कार ने उसे टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया कि गाड़ी इलाके का ही रहने वाला अशोक गंगवार चला रहा था। हादसे के बाद बेटे को लेकर पीलीभीत बाईपास स्थित एक मेडिकल कॉलेज पहुंचे तो बेटे को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बारादरी पुलिस ने राकेश की शिकायत पर राकेश गंगवार पर गाड़ी नंबर के साथ रिपोर्ट दर्ज की है।
गाड़ी बैक करते वक्त हुआ हादसा
मृतक शिवा की मां बब्बो पास की ही रेजीडेंसी गार्डन कॉलोनी के एक घर में खाना बनाने का काम करती है। शिवा के माता-पिता दोनों ही घटना के वक्त काम पर थे। बताया कि घर पर उनकी दो बेटियां व शिवा ही थी। वहीं इलाके के लोगों ने बताया कि राकेश गंगवार अपनी मालकिन की कार से अपनी पत्नी और मां को लेकर कहीं जा रहा था। इसी बीच गाड़ी गली में बैक करते वक्त हादसा हुआ। गाड़ी बैक करते वक्त ड्राइवर को चबूतरे पर खेलता हुआ मासूम नजर नहीं आया।
इलाके में जमकर हुआ हंगामा
घटना के बाद मेडिकल कॉलेज में जब डॉक्टरों ने मासूम को मृत घोषित कर दिया, उसके बाद शव को घर ले आया गया। मासूम को मृत घोषित करने के साथ ही ड्राइवर अपने परिजनों के साथ मौके से भाग निकला था। इसके बाद घटना का विरोध करते हुए मौके पर इलाके के लोगों ने जमकर हंगामा किया। सूचना पर पुलिस पहुंची तो उन्हें विरोध प्रदर्शन करते हुए तुरंत आरोपी की गिरफ्तारी और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की।
भाजपा पार्षद की उड़ी अफवाह
सुबह करीब साढ़े नौ बजे घटना होने के बाद मौके पर जमकर लोगों ने हंगामा किया तो बारादरी पुलिस भी फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गई। इसी बीच किसी ने अफवाह उड़ा दी कि घटना भाजपा की एक महिला पार्षद की गाड़ी से हुई है। इस पर हंगामा और तेज हो गया। लेकिन पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझाकर आरोपी ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन देकर उन्हें शांत कराया। लेकिन फिर छानबीन के दौरान सामने आया कि कार पीलीभीत बाईपास स्थित एक कॉलोनी में रहने वाली एक सपा नेत्री की है। इसके बाद पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया और ड्राइवर की तलाश में जुट गई।