अज्ञात वाहन ने मारी बाइक में टक्कर, ड्राइवर वाहन लेकर फरार

बरेली से थाना शाही लौट रहे थे वापस

BAREILLY: तेज रफ्तार व्हीकल सड़कों पर मौत बनकर घूम रहे हैं। सैटरडे सुबह फतेहगंज पश्चिमी में रोड एक्सीडेंट में एसआई की मौत हो गई। वह बाइक पर बरेली से शाही थाना वापस लौट रहे थे कि हादसा हुआ। हालांकि बाइक में किस वाहन ने टक्कर मारी इसका पता नहीं चल सका है।

बलिया कमानी पुल पर हुआ हादसा

भ्0 वर्षीय प्रभात शर्मा, बदायूं रोड स्थित महावीर कालोनी में पत्‍‌नी उर्मिला और तीन बच्चों के साथ रहते थे। शाही थाना में वे एसआई के पद पर पोस्टेड थे। फ्राइडे दिन में प्रभात शर्मा विवेचना के संबंध में बरेली शहर आए थे। उन्होंने थाना में रवानगी भी की थी। सैटरडे सुबह वह बरेली से शाही थाना वापस जा रहे थे। इस दौरान जैसे ही वह फतेहगंज पश्चिमी थाना अंतर्गत बलिया कमानी पुल के पास पहुंचे कि तभी किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।

तीन हॉस्पिटल ले गए लेकिन नहीं बची जान

राहगीरों में किसी शख्स ने एक्सीडेंट की सूचना पुलिस को दी तो पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें रास्ते में एक प्राइवेट हॉस्पिटल ले गए। लेकिन डाक्टरों ने हालत गंभीर होने पर एडमिट ना कर उन्हें बरेली भेज दिया। फिर प्रभात शर्मा को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया लेकिन यहां भी हालत में सुधार नहीं हुआ। उसके बाद पुलिस ने हॉस्पिटल में खड़ी क्08 एंबुलेंस को प्राइवेट हॉस्पिटल चलने को कहा। लेकिन एंबुलेंस ने सरकारी सिस्टम को फालो करने का हवाला देते हुए हॉस्पिटल ले जाने से इंकार कर दिया। करीब क्भ् मिनट बाद उन्हें रामपुर बाग स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाया गया। लेकिन उनकी जान नहीं बची।

काम को नहीं समझते थे बोझ

प्रभात शर्मा की मौत पर परिवार में कोहराम मच गया। सभी हॉस्पिटल दौड़कर भागे। इसबीच किसी तरह पुलिस ने परिवारवालों को समझाकर हॉस्पिटल से घर भेजा। वहीं सूचना पर मुरादाबाद में तैनात भाई दिवाकर शर्मा भी पहुंचे। दिवाकर शर्मा ने बताया कि सुबह उनके सामने एक सांड आ गया था तो उन्हें कुछ समझ में नहीं आया था लेकिन शायद यह एक अनहोनी का संकेत था। एसआई की मौत पर शाही एसओ तेजवीर व अन्य पुलिसकर्मी भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। सभी का यही कहना है कि प्रभात शर्मा शर्मा काफी हंसमुख थे। वह कभी काम को बोझ नहीं समझते थे।