BAREILLY: पिछले डेढ़ महीने से पेंडिंग सौ फुटा रोड के चौड़ीकरण और ब्यूटीफिकेशन का काम शुरू हो गया है। साथ ही मिनी बाईपास पर हॉटमिक्स रोड का काम भी स्टार्ट कर दिया गया है। गौरतलब है कि पीडब्ल्यूडी ने सौ फुटा रोड के लिए क्0.08 करोड़ रुपए का टेंडर निकाला था। इस बाबत मेयर ने सड़क निर्माण का शुभारंभ भी क्8 फरवरी को कर दिया था। बावजूद इसके निर्माण शुरू नहीं हो सका। साथ ही सौ फुटा पर भारी व्हीकल्स की आवाजाही भी बंद नहीं हुई थी। इस बाबत पीडब्लयूडी की ओर से सख्त रुख अपनाते हुए सौ फुटा रोड पर दोनों ओर स्थायी बैरियर लगा दिए गए हैं। इससे हैवी व्हीकल्स अब सौ फुटा पर फर्राटा नहीं भर सकेंगें। वहीं दूसरी ओर क्.7भ् करोड़ रुपए से होने वाले मिनी बाईपास ब्यूटीफिकेशन का काम भी शुरू कर दिया गया है। इन दोनों मौकों पर काम की शुरुआत पीडब्ल्यूडी ऑफीसर्स की मौजूदगी में शुरू कर दिया गया है।