कार्यकारिणी की बैठक में 51 प्रस्ताव पास, फिलहाल बढ़े टैक्स ही देगी जनता

निर्माणाधीन हॉटमिक्स सड़कों पर भी जांच की आंच, जल्द बनेंगी वार्ड कमेटी

<कार्यकारिणी की बैठक में भ्क् प्रस्ताव पास, फिलहाल बढ़े टैक्स ही देगी जनता

निर्माणाधीन हॉटमिक्स सड़कों पर भी जांच की आंच, जल्द बनेंगी वार्ड कमेटी

BAREILLY: BAREILLY: बढ़े टैक्स की दरों से निजात मिलने की जनता की उम्मीदें फिलहाल धराशायी हो गई हैं। नगर निगम टैक्स की दरों में मिलने वाली छूट को अभी लागू नहीं कर सकता। बोर्ड बैठक में टैक्स की बढ़ी दरों में छूट दिए जाने वाले प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद इसे क् अक्टूबर से लागू किया जाना था, लेकिन इस पर आपत्तियों के बाद फिलहाल मामला शासन को भेजा जा रहा है। शासन से मंजूरी मिलने के बाद ही निगम नई दरों को शहर में लागू करेगा। मंडे को नगर निगम में दोपहर तीन बजे हुई कार्यकारिणी की बैठक में पिछले कई दिनों विवाद बने इस मुद्दे पर जिम्मेदारों ने आखिरी मुहर लगा दी। शासन से मंजूरी मिलने तक जनता निगम को पुरानी बढ़ी हुई टैक्स की दरों पर ही टैक्स देने को मजबूर रहेगी।

हॉटमिक्स सड़कों की होगी जांच

कार्यकारिणी में शास्त्रीनगर के हार्टमैन चौराहे से फ्रांसिस भवन तक हॉटमिक्स रोड बनाए जाने का प्रस्ताव था। पार्षद गौरव सक्सेना ने बार-बार सड़क का बजट रिवाइज्ड किए जाने पर आपत्ति जताई। इसके बाद नाराज मेयर ने निर्माण विभाग के जेई-एई पर निशाना साधा। मेयर ने कहा जेई-एई बिना साइट पर जाए ही सड़कों का एस्टीमेट तैयार कर रहे हैं। मेयर ने शहर में हॉटमिक्स के तहत बन रही सभी सड़कों की जांच कराने के निर्देश दिए। साथ ही जांच के बाद ही रोड का भुगतान किए जाने की बात कही। मेयर ने निर्माण विभाग के दोनों एक्सईएन को एक दूसरे के अधिकार क्षेत्र वाले एरिया में बन रही हॉटमिक्स रोड की जांच का जिम्मा सौंपा है। वहीं जेई-एई के खिलाफ बार बार कंप्लेन मिलने पर उनकी सर्विस बुक में एडवर्स एंट्री दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।

ऑडिट पर उठाए सवाल

नगर निगम की पत्रावलियों की ऑडिट के बाद उन पर उठने वाली आपत्तियों को नगर आयुक्त शीलधर सिंह यादव ने फर्जी करार दिया। कार्यकारिणी की बैठक में नगर आयुक्त ने मुख्य नगर लेखा परीक्षक की ऑडिट रिपोर्ट को व्यवहारिक नहीं माना। नगर आयुक्त ने कहा कि मुख्य नगर लेखा परीक्षक की आपत्तियों का कोई हल नहीं निकाला जा सकता। अकाउंट अफसर ने भी कार्यकारिणी से मुख्य नगर लेखा परीक्षक को आपत्तियों के साथ ही शासनादेश और जरूरी उपाय बताने की अपील की। इस पर मेयर ने सभी विभागों को अपने यहां रजिस्टर मेंटेन करने के निर्देश दिए। साथ ही मुख्य नगर लेखा परीक्षक के गलत रिपोर्ट देने पर उनके खिलाफ भी कार्रवाई किए जाने के निदर्1ेश दिए।

भ्क् प्रस्तावों पर लगी मुहर

कार्यकारिणी की बैठक में कुल भ्भ् प्रस्तावों पर सुनवाई हुई। इनमें से ब् को छोड़ बाकी के भ्क् प्रस्तावों पर सदस्यों ने मंजूरी की मुहर लगा दी। जिन प्रस्तावों को नकारा गया, उनमें शास्त्रीनगर में बन रही हॉटमिक्स सड़क का रिवाइज्ड बजट वाला प्रस्ताव पहला रहा। इस रोड पर जांच बिठा दी गई। वहीं आईवीआरआई रोड पर डेलापीर तिराहे से रोड की मेंटनेंस का प्रस्ताव ही गलत रखा गया। इसे म् साल पहले ही बीडीए को ट्रंासफर कर दिया गया था। मेयर ने भी इस चूक पर गलत फाइल पर साइन कराने की बात कही। इसके अलावा नगर निगम के पार्को की देखरेख कर रही संस्थाओं को सम्मानित करने सहित एक और प्रस्ताव को कार्यकारिणी ने खारिज कर दिया।

जल्द बनेंगी वार्ड कमेटी

कार्यकारिणी की बैठक में हर वार्ड में वार्ड कमेटी बनाए जाने के पूर्व के प्रस्ताव पर भी चर्चा हुई। मेयर ने कहा कि हर वार्ड में एक वार्ड कमेटी बनाई जाएगी। हर वार्ड कमेटी में क्0 सदस्य होंगे, जिनका अध्यक्ष वार्ड का पार्षद होगा। पार्षद से इतर कमेटी में जो 9 सदस्य होंगे, उनमें फ्फ् फीसदी या फ् सदस्य महिलाएं होंगी। इसके अलावा पार्षद खुद भी वार्ड कमेटी के लिए सदस्यों को नामित कर सकेगा। यह वार्ड कमेटी ही सर्तकता कमेटी होगी जो वार्ड में होने वाले विकास कार्यो के क्वालिटी पर नजर रखेगी। निगम विज्ञापन देकर वार्ड कमेटी के गठन की प्रक्रिया की जानकारी देगा और सदस्यों से नाम मांगे जाएंगे।