- रिटायर्ड बिजली कर्मचारियों ने समस्याओं को लेकर ट्यूजडे को की बैठक

- समस्याओं का समाधान नहीं होने पर 7 अगस्त को प्रदर्शन की चेतावनी दी

BAREILLY: बिजली विभाग के रिटायर्ड कर्मचारियों ने ट्यूजडे को विभाग के गेस्ट हॉउस पर बैठक की। बैठक में कर्मचारियों ने अपनी-अपनी समस्याओं को दर्ज कराया। कर्मचारियों का कहना था कि महंगाई भत्ता नहीं मिलने से उनकी मुसिबतें बढ़ती जा रही हैं। रिटायर कर्मचारी संघ के प्रेसीडेंट ओमदेव बरतरिया ने कहा कि, अगर हमारी समस्याओं को नजर अंदाज किया गया तो, 7 अगस्त को हम लोग चीफ ऑफिस के सामने प्रदर्शन करेंगे। प्रदर्शन के दौरान बरेली, पीलभीत, बदायूं सभी जगह के रिटायर बिजली कर्मचारी मौजूद रहेंगे।