कैसे कन्फर्म होंगे एडमिशन
बीबीए, बीसीए के रिजल्ट न आने से एमसीए और एमबीए में एडमिशन लेने वालों को ज्यादा परेशानी हो रही है। दरअसल, आरयू के बीबीए, बीसीए के रिजल्ट जारी न होने से स्टूडेंट्स को जीबीटीयू की काउंसलिंग में सीट एलॉटमेंट होने के बाद भी एडमिशन नहीं मिला है। उन्हें कॉलेज में मार्कशीट देने के लिए 17 अगस्त की लास्ट डेट दी गई है। वहीं डिपाटमेंट के डीन प्रो। एके गुप्ता ने बताया कि जो स्टूडेंट्स आरयू से ही ग्रेजुएशन कोर्स कर रहे हैं। उनके रिजल्ट 17 अगस्त से पहले जारी कर दिए जाएंगे। तब तक एलॉटेड सीटें इनके लिए ही सुरक्षित रहेंगे।
रिजल्ट नहीं हैं वेबसाइट पर
कैं पस में चलने वाले पीजी कोर्स के रिजल्ट्स अब तक वेबसाइट पर नहीं अपलोड किए गए हैं। ऐसे में स्टूडेंट्स को रिजल्ट देखने में परेशानी हो रही है। वहीं आरयू के कंप्यूटर सेल के प्रभारी नवीन गुप्ता ने कहा कि कम स्टूडेंट्स होने की वजह से कैंपस के पीजी कोर्स का रिजल्ट वेबसाइट पर अपलोड नहीं किया जाता है। इनका रिजल्ट तो डायरेक्टली डिपार्टमेंट में ही भेज दिया जाता है। वहीं इस नियम के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि ऐसा कोई निर्देश नहीं हैं।
M.Sc। Maths में खाली हैं seats
आरयू में चल रही एमएससी मैथ्स की क ाउंसलिंग सैटरडे को पूरी हो गई है। काउंसलिंग कोऑर्डिनेटर प्रो। वीपी सिंह ने बताया कि लास्ट डे की काउंसलिंग के लिए 601 से 800 रैंक तक के स्टूडेंट्स को कॉल किया गया था। फस्र्ट काउंसलिंग पूरी होने के बाद भी अभी 92 सीटें खाली हैं। इनमें अमरोहा के जेएसएस कॉलेज में चार सीटें जनरल गल्र्स कैटेगरी की और आठ सीटें ओबीसी की खाली हैं। वहीं अन्य कॉलेज में एससी की 70 सीटें और एसटी की 10 सीटें खाली हैं। एफिलिएटेड कॉलेज से फीडबैक मिलने के बाद ही सेकेंड काउंसलिंग शेड्यूल की जाएगी।