BAREILLY: सीबीएसई हाईस्कूल ने जितना रिजल्ट आने से पहले रुलाया उतना ही डिक्लेयर होने के बाद स्टूडेंट्स को मायूस भी किया। सीजीपीए क्0 यानी परफेक्ट क्0 की आस लगाए कई स्टूडेंट्स को इस बार मायूसी हाथ लगी है। स्टूडेंट्स और एक्सपर्ट्स की मानें तो इस बार बोर्ड ने मार्किंग प्रणाली में कुछ बदलाव कर हार्ड कर दिया है। जिस वजह से परफेक्ट क्0 प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स की संख्या घटी है। डिस्ट्रिक्ट की बात करें तो कुल स्टूडेंट्स में से महज करीब 7 परसेंट स्टूडेंट्स ही परफेक्ट क्0 की श्रेणी में हैं। बाकी सभी स्टूडेंट्स के ग्रेड इससे कम हैं। वहीं डिस्ट्रिक्ट का रिजल्ट भी हंडरेड परसेंट नहीं है। जो किन्हीं कारणवश क्लियर नहीं कर पाए हैं वे अपने पेपर क्लियर करने के तीन मौके मिलेंगे।
98 परसेंट स्टूडेंट्स पास
सीबीएसई हाईस्कूल के रिजल्ट में इस बार डिस्ट्रिक्ट के करीब 98 परसेंट स्टूडेंट्स ने सफलता का स्वाद चखा है। हाईस्कूल के एग्जाम में ब्,8क्भ् स्टूडेंट्स अपीयर हुए। जिसमें से ब्,7फ्0 स्टूडेंट्स पास हुए। इसमें से महज फ्क्7 स्टूडेंट्स ने ही परफेक्ट क्0 ग्रेड अर्जित किए हैं। परफेक्ट क्0 का रिजल्ट इतना कम है कि न केवल स्टूडेंट्स बल्कि कई स्कूल्स को भी मायूस कर गया। अब कई स्कूल्स मैनेजमेंट भी स्टूडेंट्स को कॉपी रीचेकिंग का सुझाव दे रहे हैं। सीजीपीए क्0 परसेंटेज महज म्.भ्8 है।
आने के बाद भी रिजल्ट ने खूब रुलाया
स्टूडेंट्स सुबह से रिजल्ट का वेट करते रहे। क्ख् बजते ही वे इंटरनेट पर जूझ गए। लेकिन फिर उन्हें पता चला कि रिजल्ट ख् बजे डिक्लेयर होगा। स्टूडेंट्य की क्योरिसिटी बढ़ती ही गई। ख् बजे भी रिजल्ट डिक्लेयर नहीं हुआ। स्टूडेंट्स का इंतजार फ्रटस्ट्रेशन में बदलने लगा। आखिरकार ख्:ब्भ् मिनट पर रिजल्ट डिक्लेयर हुआ। लेकिन सर्वर इतना डाउन था कि स्टूडेंटस को रिजल्ट जानने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। करीब ब्:फ्0 बजे के बाद रिजल्ट क्लियर होना शुरू हुआ।