- हादसे में दो कर्मचारियों की मौत की वजह से वेबसाइट पर अपलोड नहीं किया रिजल्ट
BAREILLY: आखिरकार संडे को यूपी स्टेट इंट्रेंस एग्जाम (यूपीएसईई) 2014 का रिजल्ट डिक्लेयर तो हो गया, लेकिन अभी ये स्टूडेंट्स के हाथों में नहीं आ पाया। उत्तर प्रदेश टेक्निकल यूनिवर्सिटी (यूपीटीयू) अपने एफिलिऐटेड टेक्निकल और मैनेजमेंट कॉलेजेज के बीटेक, एमबीए, होटल मैनेजमेंट, फैशन डिजाइनिंग, बीआर्क, बीफार्मा समेत कई कोर्सेज में एडमिशन के लिए यूपीएसईई कंडक्ट कराता है। इसका रिजल्ट 31 मई को डिक्लेयर होना था, लेकिन एक हादसे में दो कर्मचारियों की मौत के कारण रिजल्ट डिक्लेयर नहीं किया गया। संडे को देर शाम करीब 6 बजे यूपीटीयू ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रिजल्ट डिक्लेयर तो किया, लेकिन उसे वेबसाइट पर अपलोड नहीं किया। वीसी प्रो। आरके खांडल ने बताया कि स्टूडेंट्स के लिए रिजल्ट मंडे शाम तक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा। स्टूडेंट्स वेबसाइट www.upsee.nic.in पर रिजल्ट देख सकते हैं।
रिजल्ट ना मिलने से मायूस हुए स्टूडेंट्स
इस बीच पिछले दो दिनों से सिटी के सैकड़ों स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट जानने के लिए बेताब दिखे। उनको सैटरडे को रिजल्ट का इंतजार था, लेकिन जब डिक्लेयर नहीं हुआ तो संडे को पक्के तौर पर डिक्लेयर होने की उम्मीद थी। वे दिनभर इसका वेट करते रहे। कइयों ने यूपीटीयू में फोन कर पूछा भी, लेकिन कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला। शाम को रिजल्ट डिक्लेयर होने की इंफॉर्मेशन मिली तो वे इंटरनेट पर अपना रिजल्ट जानने के लिए जुट गए, लेकिन रिजल्ट देखने के लिए कोई लिंक नहीं मिला। स्टूडेंट्स देर रात तक अपना रिजल्ट जानने के लिए उत्सुक दिखे।