- 8 क्वेश्चंस पूछे गए थे गलत

- स्टूडेंट्स कर सकते हैं ऑब्जेक्शंस

- हर ऑब्जेक्शन का चार्ज 1,000 रुपए

<- 8 क्वेश्चंस पूछे गए थे गलत

- स्टूडेंट्स कर सकते हैं ऑब्जेक्शंस

- हर ऑब्जेक्शन का चार्ज क्,000 रुपए

BAREILLY: BAREILLY: स्टूडेंट्स के काफी दबाव के बाद आखिरकार सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजूकेशन <स्टूडेंट्स के काफी दबाव के बाद आखिरकार सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजूकेशन ((सीबीएसई) ने ऑल इंडिया प्री मेडिकल टेस्ट (एआईपीएमटी<सीबीएसई) ने ऑल इंडिया प्री मेडिकल टेस्ट (एआईपीएमटी) ) की आंसर की जारी कर दी है। इसके साथ ही स्टूडेंट्स से ऑब्जेक्शंस भी मंगाने शुरू कर दिए हैं। जिन स्टूडेंट्स को क्वेश्चंस या फिर दिए गए आंसर पर आपत्ति है, वे उन पर ऑब्जेक्शंस फाइल कर सकते हैं। फ्0 अप्रैल को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने सीबीएसई को एक महीने के अंदर आंसर की जारी करने के निर्देश दिए थे। जिससे ओएमआर शीट की चेकिंग से पहले ही करेक्शंस किए जा सकें।

8 क्वेश्चंस पूछे गए थे गलत

एआईपीएमटी ब् मई को कंडक्ट की गई थी, जिसमें स्टूडेंट्स की तरफ से कुछ क्वेश्चंस पर आपत्ति दर्ज कराई गई थी। जांच के बाद करीब 8 क्वेश्चंस के गलत होने की पुष्टि हुई। जिसमें केमेस्ट्री सेक्शन से ख् और बायोलॉजी सेक्शन से म् क्वेश्चंस शामिल हैं।

बोनस मा‌र्क्स मिलने की बंधी आस

गलत क्वेश्चंस पूछे जाने की पुष्टि होने के बाद अब स्टूडेंटस को बोनस मा‌र्क्स मिलने की उम्मीद बंधी है। जेईई मेन में भी ब् गलत क्वेश्चंस पूछे गए थे। जिसमें से क् ऑनलाइन और फ् ऑफलाइन टेस्ट में पूछे गए थे। स्टूडेंट्स ने इस बाबत सीबीएसई में ऑब्जेक्शंस भी किए थे। जिसके बाद बोर्ड ने क्ख् बोनस मा‌र्क्स दिए थे। अब स्टूडेंट्स को बोर्ड से एआईपीएमटी के मामले में भी बोनस मा‌र्क्स मिलने की उम्मीद है। बोर्ड ने ऑब्जेक्शंस मंगाना शुरू तो कर दिया है, लेकिन इस संबंध में बोर्ड ने कोई रिटन डायरेक्शन जारी नहीं किए हैं। हर ऑब्जेक्शंस के स्टूडेंट्स से क्,000 रुपए चार्ज किए जा रहे हैं।