(बरेली ब्यूरो)। माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड एग्जाम-2022 के शांति एवं शुचितापूर्ण संचालन को ध्यान में रखते हुए संडे को डीएम की अध्यक्षता में संजय कम्यूनिटी हॉल में बैठक हुई, जिसमें उन्होंने दो टूक कहा कि किसी भी एग्जाम सेंटर पर लापरवाही मिलने पर जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाएगी। डीआईओएस डॉ। मुकेश कुमार सिंह ने प्रत्येक एग्जाम सेंटर्र पर वॉयस रिकॉर्डर सहित सीसीटीवी कैमरे की संचालन व्यवस्था, राउटर, हाई स्पीड इंटरनेट की व्यवस्था की नियमित जांच के निर्देश दिए। कहा कि 24 घंटा संचालन व डेटा का समुचित संरक्षण हो। केंद्र पर हर समय विद्युत की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।

अनियमितता मिलने पर होगा कार्रवाई
उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी भी अनियमितता की स्थिति में कार्रवाई की जाएगी। आगे कहा कि केंद्रों पर एक अन्य सुरक्षित अलमारी की व्यवस्था की जाए, जिसमें किसी भी पाली के एग्जाम में प्रथम बार प्रश्न पत्रों को निकालने के बाद उपस्थित परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र वितरण के बाद बचे हुए प्रश्न पत्रों तथा बंडल स्लिप को सुरक्षित रखा जाए। अलमारी को डबल लॉक अलमारी से कुछ दूरी पर उसी कक्ष में रखा जाए। साथ ही अन्य महत्वपूर्ण निर्देश दिए।

लॉगबुक में करें एंट्री
इसके साथ ही इस कक्ष में किसी भी अधिकारी या कर्मचारी का मोबाइल के साथ प्रवेश भी वर्जित रहेगा। डबल लॉक कक्ष में प्रवेश हेतु एक लॉगबुक रजिस्टर रखा जाए, जिसमें डेट, टाइम व उद्देश्य सहित आने जाने वाले अधिकारी व कर्मचारी की पूरी जानकारी लिखी हो। अलमारी कक्ष को केवल एग्जाम तिथि पर प्रश्न पत्र निकालने हेतु एग्जाम प्रारंभ होने से एक घंटा पूर्व स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक व अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक की उपस्थिति में खोला जाए एवं एग्जाम समाप्ति के एक घंटा बाद इन्हीं की मौजूदगी में लॉक व सील किया जाए। डबल लॉक अलमारी कक्ष खोलने व बंद करने का समय प्रत्येक बार लॉगबुक में दर्ज किया जाए व लेखा पूरी तरह संरक्षित किया जाए।

अलर्ट रहने के निर्देश
डीएम ने कहा कि आगामी दिन एग्जाम की दृष्टि से बहुत संवेदनशील हैं, इसलिए किसी भी स्तर पर अनियमितता न हो। हर बच्चे की पहचान सुनिश्चित करें, अलर्ट पर रहें। अपनी आइडेंटिटी भी साथ रखें। गल्र्स की तलाशी केवल महिला स्टाफ ही ले। अगर कहीं कोई अनियमितता पाई गई तो दायित्व निर्धारित कर कठोर कार्रïवाई की जाएगी।

न करें चाबी शेयर
डबल लॉक अलमारी में एक लॉक की चाभी केंद्र व्यवस्थापक , दूसरे लॉक की अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक तथा कॉमन चाभी स्टेटिक मजिस्ट्रेट के पास रहेगी। चाभी किसी को भी शेयर नहीं करनी है।
डबल लॉक अलमारी वाले कक्ष के मेन गेट की चाभी स्टेटिक मजिस्ट्रेट के पास रहेगी। यदि स्टेटिक मजिस्ट्रेट एग्जाम डेट
पर निर्धारित समय पर नहीं पहुंचते हैं और एग्जाम में देरी होने की स्थिति बनती है तो संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


ये रहे शामिल
बैठक में समस्त सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापकों व अन्य केंद्र व्यवस्थापक भी रहे। संचालन प्रधानाचार्य डॉ। अवनीश यादव ने किया। अपर जिलाधिकारी प्रशासन व नगर, सिटी मजिस्ट्रेट समेत उप जिलाधिकारी के अलावा प्रधानाचार्य डॉ। सुभाष चंद्र मौय, त्रिवेंद्र कुमार, इदरीस अहमद, विकास पाठक, केशव, शशांक आदि उपस्थित रहे.एंकर लापरवाही मिलने पर