रिजर्व कैटागिरी वाले कैंडिडेट्स की होगी काउंसलिंग

BAREILLY:

टीईटी पास करने वाले रिजर्व कोटे के कैंडिडेट्स की आज से काउंसलिंग शुरू होने जा रही है। टीईटी-ख्0क्क् की ये भ्वीं काउंसलिंग रिजर्व कोटे में आर्ट, साइंस सब्जेक्ट की फीमेल व मेल कैंडिडेट्स के लिए है। क्9 से ख्फ् मार्च तक ये काउंसलिंग डिस्ट्रिक्ट इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग-फरीदपुर में चलेगी। बता दें कि ये नियुक्त काउंसलिंग नहीं है, टीईटी काउंसलिंग करवाने वाले कैंडिडेट्स की बाद में मेरिट बनाकर 7ख्8ख्भ् प्रशिक्षु शिक्षक में नियुक्ति की जाएगी।

म्0 परसेंट अंक वाले हैं इलीजिबल

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद टीईटी की भ्वीं काउंसिलिंग के लिए रिजर्व कैटागिरी के कैंडिडेट्स के मा‌र्क्स की परसेंटेज घटा दी गई है। सन ख्0क्क् में हुई अध्यापक पात्रता परीक्षा टीईटी में रिजर्व कैटेगिरी में म्0 परसेंट मा‌र्क्स लाने वाले बचे हुए कैंडिडेट्स को शामिल किया गया है। जबकि पहले ये प्रतिशन म्भ् था। क्9 से ख्0 मार्च तक एससी व एसटी की फीमेल कैंडिडेट्स की आर्ट व साइंस और महिला शिक्षा मित्र की काउंसलिंग होगी। जबकि ख्क् से ख्फ् मार्च तक इन्हीं रिजर्व कैटेगिरी व पुरुष शिक्षा मित्र की काउंसलिंग होगी। काउंसलिंग का समय सुबह क्0 बजे से शाम भ् बजे तक रहेगा।