BAREILLY:
जंक्शन से बरेली एक्सप्रेस के एसी कोच में रिजर्वेशन कराने वाले 58 मुसाफिर वेडनसडे को रेलवे की गलती के चलते जनरल टिकट पर सफर करने को मजबूर हुए। जंक्शन से रोजाना दोपहर 3:30 बजे लखनऊ होकर वाराणसी जाने वाली इस ट्रेन में बरेली, शाहजहांपुर व वाराणसी के 58 मुसाफिरों ने एसी कोच में रिजर्वेशन कराया था। लेकिन ट्रेन के आने पर उसमें अपना एसी कोच न देख मुसाफिरों ने टीटीई से बात की। टीटीई ने एसी कोच की जगह जनरल कोच लगाने की बात बताई। इस पर मुसाफिरों ने जमकर हंगामा किया। रेलवे अधिकारियों ने मुसाफिरों को शांत कर जनरल कोच में बैठाकर रवाना किया।
ऊर्जा के नए सोर्सेज को तलाशने की जरूरत है
BAREILLY:
श्री सिद्धिविनायक इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में वेडनसडे को सेमिनार का आयोजन किया गया। 'तेल एवं ऊर्जा क्षेत्र में इंजीनियर्स के लिए अवसर एवं चुनौतियां' विषय पर आधारित सेमिनार में मैकेनिकल इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स को ऊर्जा के नए स्रोतों की संभावनाएं एवं उपलब्ध स्रोतों को प्रभावी तरीके से उपयोग में लाने के तरीके बताए गए। इसमें ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी चीफ कंसल्टेंट रामायण प्रसाद ने बताया कि देश में अपार ऊर्जा स्त्रोत मौजूद है। जरूरत उसे खोजकर नए रूप में अवेलेबल कराने की है। इस मौके पर प्रोटेकोन प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंट मनीष खिलौरिया समेत कॉलेज प्रशासक व अन्य लोग मौजूद रहे।