बरेली के सभी थानों के हवालातों का हो रहा मेकओवर

सभी सुविधाओं के साथ-साथ बैरक होंगी सुसाइड प्रूफ

BAREILLY: वैसे तो हवालात की हवा खाना कोई नहीं चाहता है, लेकिन बरेली के थानों की हवालात में जो चेंज आ रहे हैं, उसे देखकर तो यही लगता है कि यहां के कैदियों के अच्छे दिन आने वाले हैं। दरअसल डिस्ट्रिक्ट के सभी थानों के हवालातों का रेनोवेशन किया जा रहा है। साथ ही इन्हें सुसाइड प्रूफ भी बनाया जा रहा है। इसके अलावा गर्मी व सर्दी से बचने के भी बेहतर अरेंजमेंट्स किए जा रहे हैं। वहीं पुलिस थाना के ऑफिसेस को भी रेनोवेट किया जा रहा है।

गंदगी में बैठना मुश्किल

बरेली डिस्ट्रिक्ट में ख्9 थाना हैं। इनमें से सिटी में महिला थाना समेत कुल क्0 थाना और रूरल एरिया में क्9 थाना हैं। बरेली डिस्ट्रिक्ट के थानों की सभी हवालातें वर्षो से खराब पड़ी हुई थीं। हवालात के अंदर काफी गंदगी भी रहती है। कई की तो फर्श पूरी तरह से टूटी पड़ीं थीं। हवालात के अंदर टॉयलेट बने हुए हैं, जिनकी कभी सफाई नहीं होती थी। ऐसे में यहां दो पल भी रुकना काफी मुश्किल साबित होता था।

दीवारें व फशर् बनेंगे नए

हवालातों में बंद होने वाले आरोपियों को इस तरह की दिक्कतों से निजात दिलाने के लिए सभी हवालातों की हालत को दुरुस्त किया जा रहा है। सबसे पहले दीवारों को ठीक किया जा रहा है। वहीं फर्श भी ठीक कर टाइल्स लगाई जा रही हैं। इसके अलावा हवालात के अंदर बने टॉयलेट भी ठीक किए जा रहे हैं। गर्मी से कैदियों को राहत देने के लिए हवालात के गेट के सामने बड़े फैन लगाए जाएंगे। इसके अलावा सर्दियों में बेहतर कंबल की व्यवस्था की जाएगी।

सुसाइड रोकने का होगा प्रयास

हवालात में बंदी सुसाइड ना कर लें, इसका भी डर रहता है। हाफिजगंज में एक शख्स ने हवालात के टॉयलेट की विंडो से लटककर सुसाइड कर ली थी। इसके चलते एसओ समेत कई पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया था। इसको ध्यान में रखते हुए ही सभी हवालातों को सुसाइड प्रूफ बनाया जा रहा है। इसके लिए हवालात में कोई भी ऐसी जगह नहीं होगी जिससे बंदी सुसाइड कर सकें। हवालात में ना कोई कुंडी होगी ना कोई ऐसी विंडो लगायी जाएगी, जिससे फंदा लगाने में आसानी हो। इसके अलावा हवालात में बंदी होने पर मेन गेट पर एक पुलिसकर्मी का पहरा भी हमेश्ा रहेगा।

थाना ऑफिस भी होंगे चेंज

डिस्ट्रिक्ट के अधिकांश थाना पुराने बने हुए हैं। इनका स्ट्रक्चर ऐसा है जिससे पुलिसकर्मियों को काम करने में भी काफी दिक्कत होती है। यही नहीं ऑफिस भी लंबे समय से रेनोवेट नहीं किए गए हैं, जिसके चलते इनमें भी काफी गंदगी भरी हुई है। आने वाले दिनों में सभी थानों में कम्प्यूटर का भी यूज भी कंप्लसरी होगा। इसी के चलते थानों के ऑफिस भी नए तरीके से बनाए जा रहे हैं। यही नहीं ऑफिसेस में पुलिसकर्मियों के साथ-साथ पब्लिक के बैठने के भी प्रॉपर इंतजाम होंगे।

थानों के खस्ताहाल हवालात और ऑफिस को रेनोवेट किया जा रहा है। हवालात सुसाइड फ्री होंगी। सभी जगह वर्क चल रहा है जल्द ही विजिट कर इनका स्टेटस चेक किया जाएगा।

-जे रविंदर गौड, एसएसपी बरेली