बरेली (ब्यूरो)। खूबसरत घर की हर कोई चाहत रखता है। यह ही वजह है लोग घर के इंटीरियर में अपनी साामर्थ से अधिक खर्च कर रहे हैं। इंटीरियर डेकोरेशन में कर्टेन अर्थात पर्दों की सबसे अहम भूमिका होती है। पर्दे सिर्फ दरवाजे और खिडक़ी को ढकने भर के लिए नहीं होते हैं, बल्कि यह घर या ऑफिस के भीतर की खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं। फेस्टिव सीजन आते ही मार्केट में पर्दों की खरीदारी भी खूब हो रही है। मार्केट में छोटी दुकानें हों या शोरूम्स, सभी जगह कस्टमर्स दिखाई दे रहे हैं। दैनिक जागरण आईनेस्ट ने अपने मार्केट वॉच कैंपेने में वेडनेसडे को इसी मार्केट का जायजा लिया और यह रिपोर्ट तैयार की।
रिमोट वाले पर्दे हैं खास
इस बार कुछ खास पर्दे भी मार्केट में खरीदारों की पसंद बने हुए हैं। यह पर्दे हैं रिमोट से हैंडल होने वाले। इन पर्दों में लगे स्प्रिंग में इलेक्ट्रॉनिक मोटर फिट है। यह मोटर टीवी और एसी की तरह ही रिमोट से संचालित होती है। इससे घर के पर्दे भी रिमोट से ही ओपन और क्लोज किए जा सकते हैं। यह रिमोट वाले पर्दे एप बेस्ड भी हैं। इसका एप मोबाइल में डाउनलोड करने के बाद पर्दे मोबाइल से भी ऑपरेट हो सकते हैं।
ब्लाइंड्स है अच्छा ऑप्शन
घर या ऑफिसेस में प्राइवेसी के लिए ब्लाइंड्स कर्टेन भी खूब चलन में हैं। यह कर्टेन हैवी स्टफ और डार्क कलर में होने से घर के इंटीरियर में डिफरेंट लुक देता है। जैसे ब्लाइंड्स कर्टेन उन लोगों के लिए सही ऑप्शन है जिन्हें मॉर्डन डेकोरेशन पसंद है। शहर के बड़ा बाजार में कर्टेन शॉप्स की भरमार है।
पॉलिस्टर, कस्टमाइज्ड भी डिमाडेड
इस फेस्टिव सीजन में पॉलिस्टर और 3डी पेंटिग वाले परदे आपको खूब पसंद किए जा रहे हैं। मार्केट में आपको इसकी कई वैरायटी मिल जाएंगी। अगर आप चाहे तो कस्टमाइज्ड परदे भी बनवा सकते हैं। बड़ा बाजार, सिविल लाइंस मार्केट में इसकी खास सुविधा मिलेगी। यहां परदे पर चाहें तो मनपसंद तस्वीर भी प्रिंट करवा सकते हैं। नेट और दूसरी तरह के पर्दे भी अधिक डिमांड में हैं।
इन बातों का रखे ध्यान
परदे कारोबारियों का कहना है कि परदे की खरीदारी के दौरान कमरे के आकार, अनुपात और दीवार के कलर का विशेष ध्यान रखें। इसके साथ ही आकर्षित पैटर्न और टेक्सचर का चुनाव करे। एक बैलेंस आइडिया लेकर चलें। जिसमें रोशनी भी आए और प्राइवेसी भी बनी रहे।
यह हैं खास परदे
-प्लेन परदा
-प्रिंट वाले परदे
-पॉलिस्टर वाले परदे
-जूट वाले परदे
-नेट वाले परदे
-रिमोट वाले परदे
-डिजिटल परदे
पितृ पक्ष में भी खरीदारी
व्यापारियों ने बताया कि इस टाइम श्राद्ध पक्ष चल रहे है। ऐसे में बाजार में खरीदारी थोड़ी कम रहती है, पर इस बार इसका बहुत ज्यादा असर नहीं है। उन्होनें बताया कि नवरात्र और दीवाली शुरू होते ही इसकी डिमांड बढऩे लगेगी। लोग अपने होम डेकोरेट करने के लिए जिस कलर की दीवार हो उसी कलर के पर्दे खरीद लेते हैं। फेस्टिव सीजन के लिए लोगों ने ऑर्डर भी दे दिया है। पर्दों में अपने मनपसंद की पेटिंग बनवाने का भी आर्डर दे दिया है। कारोबारियों ने बताया कि पहले घरों में पर्दे लगाने का इतना क्रेज नहीं था। लेकिन अब हर घर में आप को पर्दे लगे दिख जाएंगे।
पर्दों के रेट
180-प्लेन परदा 7 फिट का
150- प्रिंट परदा 7 फिट का
150- पॉलिस्टर परदा 7 फिट का
350 -जूट वाला परदा 7 फिट का
120 -से 350 तक का नेट परदा 7 फिट का
नोट: दुकानदारों के हिसाब से रेट
फेस्टिव सीजन शुरू होते ही मार्केट में रौनक लौट आती है। लोग अपने घरों को सजाने के लिए तरह-तरह के डेकोरेटिव आइटम्स की खरीदारी करते हैं। उसी तरह अपने डोर और दरवाजों के लिए पर्दे अपनी पसंद के ले जाते है। हम कस्टमर को उसकी डिमांड के अनुसार ही पर्दे देते हैं। हमारे यहां आर्डर पर भी ग्राहक पर्दे तैयार कराते है।
अजय श्रीवास्तव, गौरव हैंडलूम्स
घर की खुबसरती में पर्दों की अहम भूमिका होती है। अब पहले की तरह कामचलाऊ पर्दों का जमाना नहीं रहा। घर को सजाने के लिए अब लोग हैवी स्टफ और लेटेस्ट फेव्रिक वाले पर्दे खरीदते हैं। हमारे यहां पर्दों की पूरी रेंज उपलब्ध है।
विभोर गोयल, अशोका फोम