- पीडब्ल्यूडी इंजीनियर्स ने एडीएम सिटी के सामने रखी प्रॉब्लम

- जल्द ही स्थानीय जनता व नेताओं से बातचीत कर निकाला जाएगा हल

<- पीडब्ल्यूडी इंजीनियर्स ने एडीएम सिटी के सामने रखी प्रॉब्लम

- जल्द ही स्थानीय जनता व नेताओं से बातचीत कर निकाला जाएगा हल

BAREILLY: BAREILLY: चौपुला से श्यामगंज तक बनने वाले फोरलेन में धार्मिक स्थल रोड़ा बन गए हैं। स्थानीय लोग के विरोध के चलते फोरलेन का काम अटक गया है। फोरलेन को जल्द से जल्द पूरा कराने के लिए पीडब्ल्यूडी इंजीनियर्स ने मंडे एडीएम सिटी से मुलाकात कर ये प्रॉब्लम बताई। एडीएम सिटी ने इसके लिए स्थानीय पब्लिक व लीडर्स से बातचीत कर रास्ता निकालने की बात कही है। जल्द ही प्रशासन, इंजीनियर्स के साथ सभी से मुलाकात कर हल निकालने की कोशिश करेगा।

सीएम ने की थी घोषणा

चौपुला से श्यामगंज फोरलेन बनाने की घोषणा सीएम अखिलेश यादव ने बरेली में लैपटाप वितरण के दौरान की थी। इसे शुरू करने की डेट क्क् नवंबर ख्0क्फ् से रखी गई और इसे क्0 मई ख्0क्भ् तक कंप्लीट करना है। इस प्रोजेक्ट के निर्माण की लागत भ्फ्9.ख्0 लाख रुपए रखी गई है। फोरलेन के निर्माण में मौजूदा सड़क के बीच में डिवाइडर बनाना है और सड़क को दोनों और से चौड़ा भी करना है।

700 मीटर में 8 धार्मिक स्थल

चौपुला से बरेली कॉलेज तक डिवाइडर बन चुका है और थ्रीलेन सड़क भी बन चुकी है लेकिन इसके आगे का काम अटक गया है। काम अटकने की वजह बीसीबी से श्यामगंज के बीच करीब 700 मीटर तक पड़ने वाले धार्मिक स्थल हैं, जिन्हें स्थानीय जनता तोड़ने का विरोध कर रही है। पीडब्ल्यूडी के अनुसार 700 मीटर एरिया में 8 धार्मिक स्थल, क्क् टेलीफोन बूथ, क्ब् पेड़ और ख्0 बिजली के खंभे हैं। कुछ पेड़ ऐसे हैं, जिनके चारों ओर घेरकर धार्मिक स्थल बने हुए हैं।