दिन ढलते ही शहर में एक बार फिर बढ़ गया तनाव
शहर में संडे रात से जारी कफ्र्यू के बाद वेडनसडे को कई थाना क्षेत्रों में ढील दी गई। छिटपुट घटनाओं समेत दिन भर माहौल नॉर्मल रहा पर दिन ढलते ही एक बार फिर तनाव की लहर दौड़ गई। बारादरी थाना क्षेत्र के चक महमूद इलाके में चुनावी रंजिश के चलते फायरिंग हो गई और एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहां जमकर पथराव भी हुआ। फिलहाल पूरे शहर में कफ्र्यू जारी है और हर इलाके में पुलिस भी मुस्तैद है। पुलिस ने अब तक कुल 14 केस रजिस्टर किए हैं। कुल 300 लोगों को अरेस्ट कर जेल भेजा जा चुका है।
तुरंत पहुंची पुलिस
शहर के बिगड़े हालात में लोगों ने चुनावी रंजिश निकालना शुरू कर दिया है। चक महमूद में दो पक्षों के बीच फायरिंग और पथराव हुआ, इसमें इमरान नाम के व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई। पथराव और फायरिंग की सूचना पाकर तुंरत भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया। पुलिस का कहना है कि मेन आरोपी जगवीर है। पुलिस ने जगवीर, उसके पिता रामस्वरूप व परिवार के वीरपाल, विकास व एक अन्य को अरेस्ट किया है। उसके घर से दो देसी कट्टे, एक लाइसेंसी रायफल व पांच जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।
एक-दूसरे पर लगा रहे आरोप
पुलिस का कहना है कि दोनों ने अलग-अलग प्रत्याशी को चुनाव लड़वाया था। इमरान के बड़े भाई सरताज ने बताया कि चुनावी रंजिश के चलते घर के बाहर उसके भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वहीं जगवीर के परिवार का आरोप है कि इमरान के घरवालों ने उनके घर पर पथराव व फायरिंग की। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हुए छोटे-छोटे विवाद
इससे पहले वेडनसडे को शहर के हालात कुछ सामान्य होते से नजर आ रहे थे। हालांकि दिन में भी कई जगह छोटे-छोटे विवाद हुए। श्यामगंज में विशाल धूपबत्ती की दुकान का शटर टूटने व कैंट में जत्था निकालने को लेकर विवाद हुआ। सीबीगंज में दो दुकानों को फूंक दिया गया। पुलिस ने दोनों जगह मामले को शांत करवा दिया। लोग ढील के दौरान निकले तो सही लेकिन सख्ती की वजह से जल्द घर लौट गए। शाम को चक महमूद में हुई घटना के बाद से हालात फिर से तनावपूर्ण हो गए।