पहले 4 पार्को के रेनोवेशन और ब्यूटीफिकेशन का पेमेंट करने के निर्देश
निगम के अन्य पार्को में रेनोवेशन का प्रपोजल लेकर आए थे रिलायंस जीएम
BAREILLY: नगर निगम में वेडनसडे को पार्को के रेनोवेशन का प्रपोजल लेकर पहुंचे रिलायंस कंपनी के अधिकारियों को मेयर डॉ। आईएस तोमर की नाराजगी झेलनी पड़ी। कंपनी के जीएम प्रभात सिंह मेयर के पास निगम के पार्को में ब्यूटीफिकेशन कराने का प्रपोजल लेकर पहुंचे थे। इसमें पार्को में जॉगिंग ट्रैक बनवाने, झूले लगवाने और लाइटिंग करना शामिल था। मेयर ने करार के तहत सीआई पार्क, गांधी उद्यान, दामोदर पार्क व कमिश्नर आवास के सामने के पार्क का महीनों बाद भी रेनोवेशन न किए जाने पर लताड़ भी लगाई। मेयर ने कंपनी के जीएम को पहले उन चार पार्को का रेनोवेशन पूरा करने के निर्देश दिए, उसके बाद ही नए पार्को के ब्यूटीफिकेशन का प्रपोजल लाने की बात कही।
रिलायंस के खिलाफ पब्लिक में गुस्सा
पार्को के ब्यूटीफिकेशन में की जा रही लापरवाही के खिलाफ निगम ही नहीं पब्लिक में भी रिलायंस के खिलाफ नाराजगी दिखी। मेयर ऑफिस में पब्लिक ने भी कंपनी के काम पर गुस्सा जताते हुए कहा कि अधूरे काम के चलते बने गड्ढों में राहगीरों के चोटिल होने का खतरा बना हुआ है। वहीं कंपनी के कर्मचारियों के शराब पीकर हंगामा करने के भी आरोप लगाए। मेयर ने कंपनी के अधिकारियों को अपना डिजायनर बुलाकर पार्को का मेजरमेंट लेने, उनका मैप बनाने और उन्हें जल्द डेवलेप करने के कड़े निर्देश दिए। वहीं उन पार्को की मेंटनेंस पर खर्च हुए निगम के डेढ़ लाख रुपए का बिल कंपनी की ओर से जमा ख्0 लाख की सिक्योरिटी मनी से काटे जाने के निर्देश दिए।