- 27 जनवरी से भरे जाएंगे रेगुलर एग्जाम फॉर्म

- लेकिन आरयू ने जारी नहीं किया शेड्यूल

BAREILLY: रेगुलर स्टूडेंट्स के लिए आरयू एक बार फिर ऑनलाइन एग्जाम फॉर्म भरने के लिए वेबसाइट ओपन करने जा रहा है। जो स्टूडेंट्स किसी कारण से रेगुलर फॉर्म नहीं भर पाए, ऐसे स्टूडेंट्स के दबाव को देखते हुए आरयू ने यह डिसिजन लिया है। ख्7 जनवरी से फॉर्म भराए जाएंगे। लेकिन आरयू ने इस संबंध में अभी तक कोई शेड्यूल जारी नहीं किया है। फॉर्म कब तक भरे जाएंगे, लेट फीस ली जाएगी या नहीं। इस पर अभी कोई खुलासा नहीं किया है। यही नहीं एक्स स्टूडेंट्स को भी ऑनलाइन फॉर्म भरने का मौका दिया जाएगा। इनके लिए अलग से शेड्यूल बाद में जारी किया जाएगा।

आरयू की वजह से ही नहीं भर पाए फॉर्म

अधिकांश रेगुलर स्टूडेंट्स जो अभी तक मेन एग्जाम्स का फॉर्म नहीं भर पाए हैं, उनके लिए जिम्मेदार आरयू ही है। इंप्रूवमेंट एग्जाम के बाद रिजल्ट लेट जारी किया गया। रिजल्ट डिक्लेयर हुआ तो कई सब्जेक्ट्स की मार्कशीट जारी नहीं की गई। यही नहीं अधिकांश स्टूडेंट्स की मार्कशीट में काफी गड़बडि़यां थी। जिन्हें सुधार कराने में स्टूडेंट्स का काफी टाइम निकल गया। जिस वजह से वे ऑनलाइन फॉर्म भर नहीं पाए। यही नहीं जिन स्टूडेंट्स के रिजल्ट आरडी की वजह से रुक गए थे उनहें भी काफी प्रॉब्लम हुई। आरडी क्लियर करने के बाद काफी लेट रिजल्ट जारी हुआ। वहीं अभी तक कई आरडी केसेज क्लियर नहीं हुए हैं।

बीएससी नर्सिग के फॉर्म जारी

ख्0क्ब् के एग्जाम में जो स्टूडेंट्स बीएससी नर्सिग और पोस्ट बेसिक नर्सिग के एग्जाम में फेल व अब्सेंट हो गए थे, उनके लिए आरयू ने एग्जाम फॉर्म जारी कर दिए हैं। उनका सप्लीमेंट्री एग्जाम मार्च में प्रस्तावित है। एग्जाम फॉर्म यूनिवर्सिटी के कैश काउंटर से मिलेंगे। बिना विलंब शुल्क के साथ यूनिवर्सिटी में फॉर्म जमा करने की लास्ट डेट भ् फरवरी है। जबकि क्,000 रुपए लेट फीस के साथ फॉर्म जमा करने की लास्ट डेट क्क् फरवरी है। इसके साथ ही लेट फीस ख्,000 रुपए के साथ फॉर्म जमा करने की लास्ट डेट क्8 फरवरी और फ्,000 रुपए लेट फीस के साथ फॉर्म जमा करने की लास्ट डेट ख्फ् फरवरी निर्धारित की गई है।