- सीआईओ लगातार कर रहा कोरोना की स्थिति का सर्वे

- रिकवरी रेट में भी सुधरी बरेली की स्थिति

बरेली : यह खबर बरेलियंस को काफी राहत दे सकती है। जी हां कोविड-19 का प्रक्रोप शुरू होने के बाद से ही कोविड-19 इंडिया ऑफ ऑर्गनाइजेशन सर्वे कर रिपोर्ट शासन को भेज रहा है। इसी आधार पर हाल ही में किए गए सर्वे के अनुसार कोविड-19 का प्रकोप अब जिले में तेजी से कम हो रहा है। बरेली में अप्रैल माह में संक्रमण दर जहां 23 फीसदी थी वहीं मई माह में संक्रमण दर घटकर 5 फीसदी तक पहुंच गई है। इसके साथ ही रिकवरी रेट भी बढ़ रहा है।

बरेली टॉप-10 में, मेरठ अव्वल

सर्वे रिपोर्ट के आधार पर प्रदेश के फिलहाल टॉप-10 सक्रिय संक्रमित जिलों की बात करें तो मेरठ पहले , लखनऊ दूसरे, गौतमबुद्ध नगर तीसरे, सहारनपुर चौथे, गोरखपुर पांचवें, वाराणसी छंठवें, मुजफ्फरनगर सांतवें, बरेली आठवें, बुलंदशहर नौंवे और गाजियाबाद दसवें नंबर पर हैं।

बरेली में 94 फीसदी रिकवरी रेट

रिपोर्ट के आधार पर पिछले माह बरेली में संक्रमितों का रिकवरी रेट जहां 70 फीसदी था वह अब बढ़कर 94 फीसदी तक आ गया है। वहीं, डेथ रेट जो कि पिछले माह .612 था जो कि अब घटकर .6 रह गया है।

प्रदेश में संक्रमण दर 0.5 फीसदी

संगठन के आंकलन के मुताबिक आठ से 15 मई के बीच प्रदेश में कोरोना संक्रमण की वृद्धि दर 1.2 फीसदी थी। यानी इस समयावधि में प्रदेश के सक्रिय संक्रमितों की संख्या रोज 1.2 फीसद की औसत दर से बढ़ रही थी। जो कि 16 से 22 मई के बीच 0.5 फीसदी रह गई। प्रदेश का रिकवरी रेट भी 87.9 फीसदी से और बेहतर होकर 93.8 फीसदी तक पहुंच चुका है।

कोरोना संक्रमित केसेस में लगातार गिरावट हो रही है। सर्वे की रिपोर्ट के आधार पर बरेली एक्टिव संक्रमित केसेस में एक पायदान ऊपर आया है। हालांकि अभी संक्रमितों की डेथ कम करने के प्रयास जारी हैं।

डॉ। रंजन गौतम, जिला सर्विलांस अधिकारी।