- 28 जून से कर सकेंगे इसके लिए अप्लाई
- अब दोबारा चेक करा लें क्वेश्चंस
BAREILLY: अब सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजूकेशन (सीबीएसई) के स्टूडेंट्स अपनी आंसर कॉपी को दोबारा चेक करा सकेंगे। अभी तक किसी भी एग्जाम में दोबारा चेकिंग की व्यवस्था नहीं है। इस तरह से सीबीएसई पहला बोर्ड बन गया है, जिसने स्टूडेंट्स को यह व्यवस्था प्रोवाइड कराई है। अभी यह व्यवस्था केवल क्लास क्ख्वीं के स्टूडेंट्स के लिए प्रोवाइड कराई गई है। हालांकि इससे पहले सीबीएसई बोर्ड केवल मार्क्स की वैरीफिकेशन की सुविधा ही प्रदान किया था, जिसके तहत स्टूडेंट्स मार्क्स की टोटलिंग में अगर कोई गड़बड़ी हो तो उसे रेक्टिफाई करा सकता है, लेकिन अब नई व्यवस्था के तहत स्टूडेंट्स अगर किसी क्वेश्चन की चेकिंग से संतुष्ट नहीं है तो वह बोर्ड से चैलेंज कर सकता है। दोबारा चेकिंग के दौरान यदि मार्क्स बढ़ गए तो उसे नई मार्कशीट प्रोवाइड कराई जाएगी।
कॉपी चेकिंग में पारदर्शिता लाना
सीबीएसई की यह व्यवस्था इंटर स्टूडेंट्स के लिए काफी फायदेमंद होगी। इसे लागू करने के पीछे बोर्ड की मंशा कॉपी चेकिंग प्रणाली को पूरी तरह से पारदर्शी बनाना है। ताकि स्टूडेंट्स को किसी तरह का कंफ्यूजन न रहे। इंटर के स्टूडेंट्स के लिए इसलिए भी जरूरी था कि अब कई प्रोफेशनल एग्जाम्स की मेरिट लिस्ट में इंटर के मार्क्स को भी वेटेज दिया जिया रहा है। जेईई की ऑल इंडिया रैंक मेन के म्0 परसेंट मार्क्स और बोर्ड के ब्0 मार्क्स को मिलाकर डिक्लेयर की जाती है। बोर्ड की इस नई व्यवस्था से स्टूडेंट्स इंटर की परफॉर्मेस को और सुधार सकते हैं।
ख्8 जून से कर सकेंगे अप्लाई
यह व्यवस्था उन्हीं स्टूडेंट्स को प्रोवाइड कराई जाएगी, जिन्होंने इंटर के रिजल्ट के बाद बोर्ड से आंसर कॉपी की फोटो कॉपी मुहैया कराने के लिए अप्लाई किया है। स्टूडेंट्स क्वेश्चंस के दोबारा चेकिंग के लिए ख्8 जून से ब् जुलाई तक अप्लाई कर सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे। अप्लाई करने का मौका केवल एक बार ही दिया जाएगा।
क्ख् सब्जेक्ट्स की होगी दोबारा चेकिंग
बोर्ड ने इंटर के क्ख् सब्जेक्ट्स की दोबारा चेकिंग कराने की सुविधा दी है। सभी स्ट्रीम के ये मेन सब्जेक्ट्स हैं। इंग्लिश कोर, इंग्लिश इलेक्टिव, फंक्शनल इंग्लिश, हिंदी कोर, हिंदी इलेक्टिव, मैथ्स, फिजिक्स, केमेस्स्ट्री, बायोलॉजी, बिजनेस स्टडीज, इकोनॉमिक्स और एकाउंटेंसी के क्वेश्चंस को स्टूडेंट्स चैलेंज कर सकते हैं। स्टूडेंट्स पहले अच्छी तरह से एश्योर कर लें कि उनके आंसर के साथ न्याय नहीं किया गया है तभी वे चैलेंज करें।
क्0 क्वेश्चंस ही कर सकते हैं चैलेंज
स्टूडेंट्स ज्यादा से ज्यादा क्0 क्वेश्चंस ही चैलेंज कर सकते हैं। वो भी एक बार में। दूसरी बार और इससे ज्यादा क्वेश्चंस को चैलेंज करने की परमीशन नहीं है। हर क्वेश्चंस को चैलेंज करने के लिए स्टूडेंट्स से क्00 रुपए पर क्वेश्चंस के हिसाब से चार्ज लिया जाएगा। चार्ज ई चालान के द्वारा पे करना होगा। स्टूडेंट्स को वेबसाइट पर क्वेश्चन पेपर मुहैया करा दिया जाएगा, जिस क्वेश्चन की रीचेकिंग करानी होगी। उसका रीजन भी देना होगा।
कम से कम भ् मार्क्स की होनी चाहिए बढ़ोतरी
रीचेकिंग के बाद यदि किसी सब्जेक्ट में कम से कम भ् मार्क्स बढ़ रहे हैं तो स्टूडेंट को फ्रेश मार्क्स स्टेटमेंट प्रोवाइड कराया जाएगा। रीचेकिंग के बाद यदि क्वेश्चंस के आंसर में केवल ख् मार्क्स तक ही बढ़ोतरी दिख रही है तो पुराने मार्क्स को ही कंसीडर किया जाएगा, लेकिन यदि रीचेकिंग के बाद जितने भी मार्क्स कम हुए वे मान लिए जाएंगे। पुरानी मार्क्सशीट सरेंडर करने के बाद ही स्टूडेंट्स को नई रिवाइज्ड मार्कशीट दी जाएगी। मार्क्स में बढ़ोतरी के बाद उस क्वेश्चन के लिए लिया गया चार्ज रिफंड कर दिया जाएगा।
इंपोर्टेट इंफॉर्मेशन
- क्लास क्ख्वीं के स्टूडेंट्स ख्8 जून से ब् जुलाई तक कर सकते हैं अप्लाई।
- इंग्लिश कोर, इंग्लिश इलेक्टिव, फंक्शनल इंग्लिश, हिंदी कोर, हिंदी इलेक्टिव, मैथ्स, फिजिक्स, केमेस्ट्री, बायोलॉजी, बिजनेस स्टडीज, इकोनॉमिक्स और एकाउंटेंसी सब्जेक्ट के क्वेश्चंस को करा सकते हैं रीचेकिंग।
- मैक्सिमम क्0 क्वेश्चंस को कर सकते हैं चैलेंज। हर क्वेश्चन का क्00 रुपए चार्ज किया जाएगा।
- सब्जेक्ट में भ् मार्क्स बढ़े तो नई मार्कशीट प्रोवाइड कराई जाएगी।