Party abhi baki hai
न्यू इयर आने में सिर्फ दो दिन बाकी हैं। बरेलियंस नए साल के वेलकम की तैयारी में जुट गए हैं। कोई होटल्स में पैकेज बुकिंग करवा रहा है तो कोई कॉलोनी के पार्क में ही डीजे की धुन पर झूमने को रेडी है। तरीका कुछ भी हो पर मस्ती की डोज में कोई कमी नहीं होनी चाहिए। आई नेक्स्ट आपकी पार्टी के लिए सुटेबल अरेंजमेंट चूज करने की कोशिश कर रहा है।
Couples के लिए special इंतजाम
सिटी के इकलौते मॉल आम्रपाली ने बरेलियंस के टेस्ट का ख्याल रखते हुए कपल्स और सिंगल्स के लिए अलग-अलग वेन्यू पर पार्टी ऑर्गनाइज की है। सिंगल्स के लिए जहां मॉल में ही अरेंजमेंट है, वहीं कपल्स के लिए आम्रपाली क्लाक्र्स इन में व्यवस्था है। इस एक्सक्लूजिव पैकेज में कपल्स को एक मूवी शो, डिनर, वन नाइट स्टे और ब्रेक फास्ट दिया जाएगा। सिंगल्स को इसके लिए जहां 800 रुपए वहीं कपल्स को 3,999 रुपए चार्ज करने होंगे। बरेली क्लब भी न्यू इयर के स्वागत के लिए सजाया जा रहा है। यहां भी न्यू इयर केे लिए कुछ एक्साइटिंग प्लानिंग हो रही है।
40 hotels ready to rock
वहीं शहर के छोटे-बड़े करीब 40 होटल्स में भी न्यू इयर पार्टी ऑर्गनाइज की जा रही है। पार्टी के लिए शहर के छोटे-बड़े बार, डीजे, कै टरर, टेंट वगैरह की बुकिंग कई दिन पहले हो चुकी है। इससे पता चलता है कि बरेलियंस न्यू इयर वेलकम के लिए कितने बेचैन हैं। इतने दिन पहले से ही उन्होंने बुकिंग करवा ली है।
Enjoy pool party
जो कपल्स पूल पार्टी एंज्वॉय करना चाहते हैं, उनके लिए बेस्ट ऑप्शन है होटल डिप्लोमैट। यहां न्यू इयर पर पूल साइड डिनर का अरेंजमेंट किया गया है। पार्टी में डीजे की धुन पर थिरकने का पूरा इतंजाम है। इस पार्टी का हिस्सा बनने के लिए पर कपल 1,100 रुपए चार्ज किए जाएंगे। हालांकि सिंगल्स के लिए यहां एंट्री नहीं मिलेगी। होटल पंचम में कपल्स के लिए पार्टी पैकेज ऑफर है। यहां बरेलियंस डिस्कोथेक के साथ डिनर और बार का लुत्फ उठा सकते हैं। बच्चों के लिए अलग से मेन्यू तैयार किया गया है। यहां पर कपल 1,500 रुपए चार्ज पड़ेगा।
छलकाए जाम
बरेली में न्यू इयर की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। पर क्या यह सेलिब्रेशन बिना जाम के पूरा हो पाएगा? नहीं ना। तो जनाब ऑकेजनल बार लाइसेंस मिलने शुरू हो गए हैं।
अगर आप बार में न जाकर घर पर ही जाम के साथ सेलिब्रेशन करना चाहते हैं तो 1,000 रुपए खर्च करके लाइसेंस बनवा सकते हैं। पिछली बार आबकारी विभाग ने 35 ऑकेजन बार लाइसेंस इश्यू किए थे, इस बार यह संख्या बढऩे की उम्मीद है।
Demand में brand
हर बार की तरह कॉस्टली ब्रांड इस बार भी फेवरेट रहेंगे। एक सेल्समैन ने बताया कि न्यू इयर ईव पर महंगे ब्रांड की डिमांड बढ़ जाती है। 100 पाइपर, टीचर्स प्राइड, ब्लैक लेबल, रेड लेबल, सीवान रीगल, ओल्ड मॉन्क, सेलिब्रेशन, ऑफिसर्स च्वॉइस, जॉनी वॉकर की मांग बढ़ेगी।
Big target
इस बार आबकारी विभाग ने क्रिसमस और न्यू इयर ईव के लिए काफी बड़ा टारगेट अचीव करने का लक्ष्य रखा है। एक सूत्र के मुताबिक, आबकारी विभाग ने पांच दिन तक शहर में डेली करीब 25 लाख रुपए की शराब की सेल का टारगेट रखा है। इस दौरान बिक्री में आम दिनों की तुलना में करीब 50 परसेंट का उछाल आ जाता है।
थोड़ी-थोड़ी पिया करो
वैसे तो ये सभी जानते हैं कि डिं्रक करना स्वास्थ्य के लिए डेंजरस है लेकिन न्यू ईयर की पार्टी हो और जाम न छलके ये तो हो ही नहीं सकता। इसलिए हमने बात की डॉक्टर मुकुल अग्रवाल से ताकि न्यू ईयर पार्टी में आपका ड्रिंक रंग में भंग न डाल दें।
-जहां तक हो सके यह कोशिश करें कि ड्रिंक न करन पड़े।
-ड्रिंक लेते हैं तो केवल 1 या 2 पैक (लगभग 60 मिली.)
पुलिस कसेगी नकेल
न्यू ईयर को देखते हुए पुलिस ने भी अपनी कमर कस ली है। एसपी सिटी अतुल सक्सेना ने बताया कि पुलिस की नजर इस बार विशेषकर शराब पीकर हंगामा करने वालों पर रहेगी। पुलिस ब्रीथ एनालाइजर की मदद से ड्रिंक करने वालों पर शिकंजा कसेगी। ड्रिंक कर सार्वजनिक स्थल पर हंगामा करने वालों पर सख्त कार्रवाही की जाएगी।
Parks वाली party
बहुत से लोग होटल्स के अलावा घर के गार्डन, लॉन या फिर आसपास पाक्र्स में अपने फ्रेंड्स के साथ पार्टी ऑर्गनाइज करते हैं। इसके लिए भी शहर में हर तरीके के इंतजाम हैं। होटल्स के अलावा शहर की कॉलोनियों के पाक्र्स में डीजे और डिनर के साथ न्यू इयर सेलिब्रेशन के अरेंजमेंट्स किए गए हैं। एक अनुमान के मुताबिक, शहर में ऐसे करीब 100 सेलिबे्रशंस होने की उम्मीद है। मतलब ये है कि 31 दिसंबर की रात ओपेन एनवायरमेंट में भी सेलिब्रेशन की गूंज सुनाई देगी। लोग जमकर झूमेंगे और नाचेंगे।
Tips for party
अगर आप इस वीकेंड न्यू ईयर पार्टी सेलिब्रेट करने का प्लान बना रहे हैं तो पेश आपके लिए कुछ खास टिप्स
-आप किसी प्रोफेशनल कम्पनी से पार्टी ऑर्गनाइज करने की हेल्प ले सकते हैं।
-कोशिश करें की पार्टी में फन डेकोरेशन, म्यूजिक, कैंडल लाइट और फूड की अच्छी व्यवस्था हो।
-पार्टी में गेस्ट के आने के तीन घंटे पहले ही अपनी पूरी तैयारी कम्पलिट कर लें।
-अगर पार्टी में फैमिली आने वाली है तो ये जरूर ध्यान रखें कि उसमें बच्चे भी हो सकते हैं। ऐसे में सेपरेट एरिया में बेबीसिटर जरूर लगाएं।
-आप न्यू ईयर स्क्रेप बुक के जरिए फैमिली फोटोग्राफ लगा कर उसमें प्रत्येक फैमिली मेम्बर से लास्ट ईयर की अपनी बेस्ट मैमोरिज और न्यू ईयर गोल्स को शेयर करने की बात कहें।