BAREILLY: इंग्लिश की तैयारी करते समय स्पीड के साथ नीट एंड क्लीन हैंड राइटिंग और करेक्ट स्पेलिंग मेनटेन करें। 70 नंबर के इस पेपर में इन बुक्स प्रोज, पोएट्री, सप्लीमेंट्री रीडर व ग्रामर पोर्शन पूछा जाता है। हालांकि ज्यादातर क्वेशन शार्ट फार्म में ही पूछे जाते हैं। लेकिन आप पेपर के सभी क्वेश्चन अटेंप्ट कर पाये, इसके लिए जरूरी है कि स्पीड मेनटेन करें और प्वाइंट टू प्वाइंट आंसर लिखे। किस टॉपिक की स्टडी आपके लिए यूजफुल होगी, इसके बारे में हम आपको बता रहे हैं।
लिट्रेचर पार्ट की करें खास तैयारी
प्रोज से क्म् नंबर के क्वेश्चन पूछे जाते हैं। जिसमें द गंगा, सोक्रेटस और द टार्च कैरियर चैप्टर इंपॉर्टेट हैं। इसके अलावा द इंसेंटिव पूल, ए लेटर टू गॉड चैप्टर्स को भी ध्यान से पढ़े। पोएट्री सेक्शन से 7 नंबर के क्वेश्चन पूछे जाते हैं, जिसमें पोएम और पोएट्स के नाम याद करें। पोएम 'द साम ऑफ लाइफ' का सेंट्रल आइडिया इंपोर्टेट है। इसके साथ ही पोएम के स्टेंजा से राइमिंग वर्ड्स पूछे जाते हैं। पोएम 'द परफेक्ट लाइफ' से क्वेश्चन और द नेशन बिल्डर से पोएम का स्टेंजा देकर क्वेश्चन किये जाते हैं। सप्लीमेंट्री रीडर के तीनों लेशन को ध्यान से स्टडी कर ले तो आसानी से ट्रू-फॉल्स, मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन और शार्ट टाइप क्वेश्चन अटेंप्ट कर सकेंगे। इस सेक्शन से क्ख् नंबर के क्वेश्चन पूछे जाते हैं।
करेक्ट ग्रामर नॉलेज है बेसिक नीड
ग्रामर पार्ट की तैयारी बहुत अच्छी तरह करें। इससे फ्भ् नंबर के क्वेश्चन पूछे जाते हैं। इसकी सॉलिड प्रिपरेशन आपके लिए मार्क्स गेनिंग होगा। इसमें पार्टस ऑफ स्पीच को अच्छी तरह समझे। सेंटेंस मेकिंग पर कई क्वेश्चन पूछे जाते हैं। इसके अलावा एक्टिव एंड पेसिव वाइज, वर्ड फॉर्मेशन, पंक्चुएशन एंड स्पेलिंग फिलिंग, डाइरेक्ट एंड इंडाइरेक्ट स्पीच से रिलेटेड क्वेश्चन पूछे जाते हैं। इसके साथ ही सिक्स मार्क्स में एस्से और अप्लीकेशन या लेटर लिखने को आता है। एस्से राइटिंग के लिए जो कॉलम्स पेपर में दिए गए हो, उन पर ही एस्से लिखें। अनसीन पैसेज में पूरे पैराग्राफ को ध्यान से पढ़े, सवालों के जवाब इसी पैसेज में छिपे होते है।
इनका रखें ध्यान
सेंटेंस मेकिंग का विशेष ध्यान रखें। लिखकर तैयारी करें, ताकि स्पेलिंग मिस्टेक पहले ही सुधर सके। अनावश्यक आंसर्स को डिस्क्राइब न करें। लास्ट ईयर के क्वेश्चन पेपर सॉल्व करें।
'फर्स्ट इंप्रेशन इज द लास्ट इंप्रेशन' को हमेशा याद रखें, उस क्वेश्चन को सबसे पहले अटेंप्ट करे तो आपको सबसे अच्छी तरह आता है। एग्जाम के समय पेपर पढ़ने के लिए दिये जाने वाले क्भ् मिनट का भरपूर इस्तेमाल करें। हड़बड़ी की जगह कूल माइंड से पेपर दें।
- नवीन कुमार गुप्ता, इंग्लिश टीचर-एसवी इंटर कालेज