--12 के एग्जाम्स में अपीयर होंगे 4,710 स्टूडेंट्स

-- सीबीएसई ने सिटी में बनाए दस सेंटर्स

BAREILLY: सीबीएसई ने सैटरडे से शुरू होने वाले बोर्ड एग्जाम्स की तैयारी पूरी कर ली है। वहीं स्टूडेंट्स रीविजन में जुट गए हैं। बोर्ड ने एग्जाम्स को एरर फ्री कंडक्ट कराने के लिए इस बार जरूरत से ज्यादा स्ट्रिक्ट कदम उठाए हैं। स्टूडेंट्स किसी कंफ्यूजन में पड़कर कोई गलती ना कर दें इसके लिए स्कूल्स अथॉरिटीज ने स्टूडेंट्स को स्पेशल इंस्ट्रक्शंस दे दिए हैं। क्लास क्0 और क्लास क्ख् दोनों के ही एग्जाम्स क् मार्च से स्टार्ट होंगे। क्लास क्0 के बोर्ड एग्जाम्स क्9 मार्च को खत्म होंगे जबकि क्लास क्ख् के क्7 अप्रैल को खत्म होंगे। बोर्ड के इंस्ट्रक्शंस के अनुसार स्कूल्स ने स्टूडेंट्स के सिटिंग प्लान समेत सारी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है।

ब्फ् स्कूल के स्टूडेंट्स देंगे एग्जाम

बोर्ड एग्जाम्स के लिए सीबीएसई ने सिटी में क्0 सेंटर्स बनाए हैं। केवी क् व केवी ख्, आर्मी स्कूल, बिशप कोनरॉड, वुडरो सीनियर सेकेंड्री, डीपीएस, सेंट फ्रांसिस, केवी एनईआर, केवी इफ्को और केवी आईवीआरआई में एग्जाम्स होंगे। डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर रजनी सिंह ने बताया कि क्लास क्ख् के एग्जाम्स में ब्,7क्0 स्टूडेंट्स अपीयर होंगे। जबकि क्लास क्0 के एग्जाम्स में म्98 स्टूडेंट्स। इसके अलावा क्लास क्0 होम में बैठने वाले स्टूडेंट्स की संख्या ब्,000 से भी ज्यादा है। सीबीएसई से एफिलिएटेड टोटल ब्फ् स्कूल्स के स्टूडेंट्स बोर्ड एग्जाम्स में अपीयर होंगे।

पहले दिन थोड़ा कम होगा टेंशन

दोनों क्लासेस के स्टूडेंट्स के लिए पहला दिन थोड़ा रिलीफ भरा रहेगा। एक मार्च को क्लास क्0 के स्टूडेंट्स के लिए रीजनरल लैंग्वेज के साथ ड्रॉइंग का एग्जाम होगा। तीन मार्च को मैथ्स का एग्जाम होगा। वहीं क्लास क्ख् के स्टूडेंट्स के लिए इंग्लिश का एग्जाम होगा। चार मार्च को हिस्ट्री और पांच मार्च को फिजिक्स का एग्जाम होगा। एग्जाम सुबह क्0:फ्0 बजे से स्टार्ट होंगे और इससे पहले क्भ् मिनट ओएमआर शीट पर डिटेल्स भरने और क्वेश्चन पेपर पढ़ने के लिए दिया जाएगा।

बॉक्स में लें

स्टूडेंटस इनका रखें ख्याल

- एग्जाम क्0:फ्0 से स्टार्ट होंगे। क्0:क्भ् पर आंसरशीट और क्वेश्चन पेपर थमा दिए जाएंगे। इसलिए स्टूडेंट्स क्0 बजे तक हर हाल में सेंटर पर पहुंच जाएं।

- अपने साथ एडमिट कार्ड लाना ना भूलें। एडमिट कार्ड पर प्रिंसिपल के सिग्नेचर होना जरूरी है।

- बोर्ड के स्ट्रिक्ट इंस्ट्रक्शन के अनुसार केवल ब्लू व ब्लैक रॉयल इंक पेन या फिर डॉट पेन ही यूज कर सकते हैं। जेल इंक पेन के इस्तेमाल से बचें।

- ब्लू और ब्लैक पेन के अलावा किसी और कलर का पेन इस्तेमाल ना करें।

- आंसर शीट मिलने पर ओएमआर शीट और क्वेश्चन पेपर के कोड का मिलान कर लें।

- ओएमआर शीट पर ध्यान से इंफॉर्मेशन भरें। इसके लिए इनविजिलेटर्स के इंस्ट्रक्शंस को फॉलो करें।

- क्वेश्चन पेपर पर कुछ ना लिखें। फ्लाइंग स्कवॉयड या फिर ऑब्जर्वर इसे चीटिंग भी मान सकते हैं।

- आंसर शीट पर कहीं भी अपना रोल नम्बर, नाम या फिर कोई भी ऐसा स्पेशल मार्क ना बनाएं। इससे गलत मैसेज जाएगा और कार्रवाई के जद में भी आ सकते हैं।