BAREILLY:
- आतिशबाजी, कल्चरल प्रोग्राम्स और सामाजिक सरोकारों के संदेश के साथ हुआ रावण दहन
विजयदशमी के बाद सैटरडे को भी विभिन्न समितियों की ओर से रावण दहन किया गया। इससे पहले कैंट दशहरा मेला समिति और मढ़ीनाथ मेला समिति की ओर से दशहरा मेले का आयोजन किया गया। जिसमें कलाकारों ने कई स्पेशल कार्यक्रम पेश किए। इस दौरान आतिशबाजी का भी सिलसिला जारी रहा।
कल्चरल प्रोग्राम्स ने बांधा समां
रावण दहन के मौके पर श्री रामलीला समिति मढ़ीनाथ की ओर से ऑर्गनइज रावण दहन कार्यक्रम का इनॉग्रशन प्रवीण सिंह एरन ने किया। इसमें कन्या भ्रूण हत्या, बिजली कटौती, वृक्ष लगाने संबंधी सामाजिक कायरें को करने का प्रण लिया गया। इस दौरान अध्यक्ष देवेंद्र जोशी, तारा सक्सेना, चरन सिंह व अन्य लोग मौजूद रहे। उधर, कैंट मेला समिति की ओर से कल्चरल प्रोग्राम ऑर्गनाइज किए गए। जिसमें डांस ग्रुप के कलाकारों ने बेहतरीन परफार्मेस दी। दूसरी ओर श्रीबाबा वनखंडी धाम रामलीला समिति जोगीनवादा की ओर से राजगद्दी जुलूस निकाला गया।